Stock Market: सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी। निफ्टी सवा सौ प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24800 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हरे निशान में आए है। इस बीच ऐसे में आज उन शेयरों पर फोकस करेंगे जो बाजार के रॉकस्टार बन सकते है। आइए डालते हैं उन शेयरों पर नजर, जो तेजी का दम दिखा सकते हैं।
फोकस में हिंडाल्को (GREEN)
Q4 के ऑपरेशनल नतीजे बेहद मजबूत रहे । मुनाफा 11%, EBITDA में 35% उछाल आया। खासकर एल्युमीनियम सेगमेंट बेहद मजबूत रहा। अनुज सिंघल ने कहा कि ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर के टार्गेट बढ़ाए। JPM ने 720 रुपये तो CLSA ने 850 रुपये प्रति शेयर के टार्गेट दिए है।
Q4 नतीजे बेहद मजबूत रहे है। कंपनी के मार्जिन ने चौंकाया है। EBITDA मार्जिन 3.9% के मुकाबले 4.3% पर रहा । अगर ये मार्जिन टिके तो आगे और री-रेटिंग संभव है। सिर्फ एक दिक्कत है कि शेयर बेहद महंगा है। जिसके चलते ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली दिख सकती है।
फोकस में जाइडस लाइफ (GREN)
गाइडेंस को लेकर कल बाजार में ओवर रिएक्शन दिखाया । आज भी गिरावट आए तो निचले स्तरों पर खरीदारी संभव है।
चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे, लेकिन ब्लॉकबस्टर नहीं रहा। मुनाफा 75% बढ़कर 421 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। स्टॉक में आज ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आ सकती है।
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। दूसरे हफ्ते में तेजी का मूड नजर आ रहा है। 20 WEMA और 100 WMA सपोर्ट से खरीदारी रही। कल तीन गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा। भाव एक महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। पिछले 8 सत्रों से सिर्फ लॉन्ग या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिला।
TATA STEEL का शेयर में बेहद अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। लगातार छठे हफ्ते तेजी का मूड नजर आ रहा है। करीब एक साल के चैनल से ब्रेकआउट देखने को मिला। कल दोगुने से ज्यादा की डिलिवरी खरीदारी रही। कल 2.47 करोड़ शेयरों की डिलिवरी उठी है। भाव एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।