Credit Cards

Stock market holiday: क्या मकर संक्रांति पर बंद रहेगा शेयर बाजार? यहां चेक करें 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Stock market, Stock market holiday, BSE, NSE, Makar Sankranti, moneycontrol, moneycontrol hindi, business news in hindi, शेयर बाजार, शेयर बाजार की छुट्टी, बीएसई, एनएसई, मकर संक्रांति, मनीकंट्रोल, मनीकंट्रोल हिंदी, बिजनेस न्यूज हिंदी में,

अपडेटेड Jan 13, 2025 पर 9:06 PM
Story continues below Advertisement
Stock market holiday: भारत में कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल जैसे त्यौहार मनाए जाएंगे।

Stock Market Holiday: भारत में कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल जैसे त्यौहार मनाए जाएंगे। ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों के मन में एक सवाल है कि क्या इस दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे? इसका जवाब है-हां। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा जारी 2025 के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार भारतीय शेयर बाजार 14 जनवर 2025 को कारोबार के लिए खुले रहेंगे। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक कल बैंकों की छुट्टी रहेगी।

मकर संक्रांति पर शेयर बाजार क्यों खुले रहते हैं?

मकर संक्रांति पर कई राज्यों में पब्लिक हॉलिडे होता है, लेकिन भारतीय शेयर बाजार में इस दिन ट्रेंडिंग सामान्य रूप से होती है। बैंकों में आमतौर पर कई क्षेत्रीय छुट्टियों पर भी कामकाज बंद रहता है। लेकिन इसके उलट स्टॉक एक्सचेंज का एक अलग ट्रेडिंग शेड्यूल होता है। 14 जनवरी को बाजार अपने सामान्य समय सुबह 9.15 बजे खुलेंगे और दोपहर 3.30 बजे बंद होंगे, जिससे इक्विटी, डेरिवेटिव, कमोडिटी, बॉन्ड और करेंसी में ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी।


Stock Market Holiday 2025 Full list: यहां चेक करें पूरी लिस्ट

BSE और NSE ने 2025 की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें वर्ष के लिए 14 नॉन-ट्रेडिंग डे का डिटेल दिया गया है। ये छुट्टियां अलग-अलग महीनों में हैं:

फरवरी महा शिवरात्रि (26 फरवरी)
मार्च होली (14 मार्च), ईद-उल-फितर (31 मार्च)
अप्रैल श्री महावीर जयंती (10 अप्रैल), डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल)
मई महाराष्ट्र दिवस (1 मई)
अगस्त स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गणेश चतुर्थी (27 अगस्त)
अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती और दशहरा (2 अक्टूबर), दिवाली लक्ष्मी पूजन (21 अक्टूबर), दिवाली बलिप्रतिपदा (22 अक्टूबर)
नवंबर प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव जयंती (5 नवंबर)
दिसंबर क्रिसमस (25 दिसंबर)

वीकेंड पर पड़ रही हैं ये छुट्टियां

नए साल 2025 में कई अवकाश वीकेंड पर यानी शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं। ये पहले से ही नॉन-ट्रेडिंग डेज हैं, जिसके चलते शेयर बाजार में अतिरिक्त छुट्टी नहीं होगा। इनमें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), श्री राम नवमी (6 अप्रैल), मुहर्रम (6 जुलाई), बकरीद (7 जून) शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।