Credit Cards

Share Markets: ₹3 लाख करोड़ स्वाहा! सेंसेक्स 297 अंक टूटा, लगातार दूसरे दिन गिरा शेयर बाजार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 10 अक्टूबर को लगाता दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 329 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,250 के पार पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 25,300 के भी पार पहुंच गया था, जो इसका पिछले तीन हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर। शुरुआती सपाट शुरुआत के बाद बाजार में पूरे दिन खरीदारी का माहौल बना रहा

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 16:11
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 14 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स करीब 300 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 21,150 के नीचे बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ रुपये घट गई। गिरावट में सबसे बड़ा योगदान बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों का रहा। SBI, बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक्स ने इंडेक्स पर भारी दबाव डाला।

कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 297.07 अंक या 0.36% गिरकर 82,029.98 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 81.85 अंक या 0.32% फिसलकर 25,145.50 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी 0.95 फीसदी तक टूट गए।

सभी सेक्टर लाल निशान में
लगभग सभी सेक्टरल इंडेक्स भी मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली।

निवेशकों के ₹3.06 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 14 अक्टूबर को घटकर 459.40 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 13 अक्टूबर को 462.46 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.51 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.51 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 1.25 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), पावरग्रिड (Power Grid), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 0.04 फीसदी से लेकर 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic), टाटा स्टील (Tata Steel), टीसीएस (TCS) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 1.40 फीसदी से लेकर 1.76 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,334 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,334 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,335 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,872 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 127 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 133 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 153 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।