Stock Market: GEO POLITICAL टेंशन बाजार पर हावी हुआ। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 24900 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी फ्लैट रहा, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में जी एंटरटेनमेंट (GREEN)
प्रोमोटर्स कंपनी में 2,237 करोड़ रुपये लगाएंगे। प्रोमोटर ग्रुप कंपनियों को 16.95 करोड़ कनवर्टेबल वारंट जारी होंगे। 132 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वारंट जारी होंगे। वारंट इश्यू के बाद प्रोमोटर हिस्सेदारी 4% से बढ़कर 18.39% होगी। अलॉटमेंट के 18 महीने के भीतर वारंट शेयर में बदलेंगे। 25% इश्यू प्राइस अपफ्रंट देना होगा। कंपनी को `559 Cr अपफ्रंट मिलेगा। ZEEL के पास 31 मार्च 2025 तक 2,406 करोड़ कैश और कैश Equivalents है। कैश बैलेंस बढ़कर `2965 करोड़ हो जाएगा।
22% की ब्लॉक डील ही करनी थी तो IPO के टाइम पर ही बता देते। क्या गारंटी है कि प्रोमोटर आगे और नहीं बेचेंगे। अब ये शेयर काफी महंगा हो गया है 78 के IPO पर हमारा बेहद पॉजिटिव नजरिया था। आगे के नतीजों पर नजर रखनी होगी।
फार्मा शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिला। पिछले दो सत्रों से अच्छा प्राइस एक्शन भी दिखा है। शेयर 200 DMA के ऊपर बंद होने में कामयाब है। कल तीन गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। भाव एक महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। वायदा में लॉन्ग बिल्ड-अप नजर आया।
IT सेक्टर रिलेटिव स्ट्रेंथ पर बेहद मजबूत है। 20 DEMA के सपोर्ट से शेयर में अच्छी खरीदारी रही। शेयर 200 DMA छूने के करीब है । कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम दिखा। एक तिमाही के शिखर पर भाव पहुंचा। पिछले 9 में से 7 सत्र में लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।