Stock Market: PSU बैंक, NBFCs, रियल एस्टेट शेयरों में बनेगा पैसा, ये शेयर भी बन सकते है बिग स्टॉक

घरेलू शेयरों में सबसे अच्छी स्थिति में दोनों शेयर हैं। महंगाई और ब्याज दरों में कमी पॉजिटिव फैक्टर्स है। इस बार भी मॉनसून अच्छे रहने की उम्मीद है। चार्ट पर एस्कॉर्ट्स बेहद मजबूत, 200 DMA के करीब बंद हुआ है। M&M भी सभी मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ

अपडेटेड May 14, 2025 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
सरकारी बैंक, NBFCs और रियल एस्टेट पर नजर रहेगी। रिटेल महंगाई में नरमी से ब्याज सस्ता होने की उम्मीद बढ़ी है।

गैप-अप के बाद बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24700 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर लगातार तीसरे दिन OUTPERFORM कर रहे हैं। इधर रिटेल महंगाई में नरमी से RBI की जून पॉलिसी में RATE CUT की गुंजाइश बढ़ सकती है। इस बीच ऐसे में आज उन शेयरों पर फोकस करेंगे जो बाजार के रॉकस्टार बन सकते है। आइए डालते हैं उन शेयरों पर नजर, जो तेजी का दम दिखा सकते हैं।

फोकस में PSU बैंक, NBFCs (GREEN)

सरकारी बैंक, NBFCs और रियल एस्टेट पर नजर रहेगी। रिटेल महंगाई में नरमी से ब्याज सस्ता होने की उम्मीद बढ़ी है। अप्रैल रिटेल महंगाई (CPI) 3.34% से घटकर 3.16% पर रहा। करीब 6 साल के निचले स्तर पर रिटेल महंगाईपहुंची है।


फोकस में एस्कॉर्ट्स, M&M (GREEN)

घरेलू शेयरों में सबसे अच्छी स्थिति में दोनों शेयर हैं। महंगाई और ब्याज दरों में कमी पॉजिटिव फैक्टर्स है। इस बार भी मॉनसून अच्छे रहने की उम्मीद है। चार्ट पर एस्कॉर्ट्स बेहद मजबूत, 200 DMA के करीब बंद हुआ है। M&M भी सभी मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ।

BEL

डिफेंस शेयरों में शानदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। डेली चार्ट पर गोल्डन क्रॉसओवर कनफर्म हुआ है। शेयर ने 50 DMA ने 200 DMA को नीचे से पार किया। पिछले तीन दिनों से शानदार डिलिवरी वॉल्यूम दिखी। भाव एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। दो दिन की शॉर्ट कवरिंग के बाद कल जोरदार लॉन्ग बने है।

SOLAR INDUSTRIES

अनुज सिंघल SOLAR INDUSTRIES के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है उनका कहना है कि शेयर बेहद शानदार मोमेंटम में है। पिछले 6 हफ्तों से तेजी का मूड में नजर आ रहा है। 10 महीने के राइजिंग चैनल का ब्रेकआउट को भी पार किया है। पिछले तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी हुई। नए शिखर पर शेयर पहंचा है। कल वायदा में बड़ी शॉर्टकवरिंग दिखी।

Stock Market Strategy:आज बाजार के लिए बहुत ही अहम दिन, इंडेक्स पर जानें किन लेवल पर होगी कमाई

Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 460 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के पार,Tata Steel, Shriram Finance, Bharti Airtel टॉप गेनर

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।