Get App

लाइव ब्लॉग

Ritika Singh FEBRUARY 01, 2025 / 4:01 PM IST

Closing Bell: बजट के बाद सेंसेक्स फ्लैट लेवल पर बंद, निफ्टी 26 अंक नीचे; ब्लू स्टार का शेयर 13% चढ़ा

Budget Stock Market Highlights: कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्च के हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि केंद्रीय बजट 2025-26 में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को टैक्स फ्री बनाने का ऐलान किया गया है। इससे उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और शहरी खपत पर फोकस होगा। धन धान्य कृषि योजना 1.7 करोड़ किसानों को मदद प्रदान करेगी और ग्रामीण रोजगार को बढ़ाएगी

Union Budget 2025 Stock Market Highlights: 1 फरवरी का दिन प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। रिटेल इनवेस्टर्स और ओवरऑल बाजारों के लिए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बहुत कम मदद मिलने के कारण कारोबारी मायूस हुए। शेयर बाजार सुबह बढ़त के साथ खुले। संसद में वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 494.1 अंक गिरकर 77,

Union Budget 2025 Stock Market Highlights: दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 494.1 अंक तक लुढ़क गया था।
Union Budget 2025 Stock Market Highlights: दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 494.1 अंक तक लुढ़क गया था।
FEBRUARY 01, 2025 / 3:56 PM IST

Stock Market Live Updates: निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर ट्रेंट, आईटीसी होटल्स, मारुति सुजुकी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और आयशर मोटर्स टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, सिप्ला और ग्रासिम टॉप लूजर्स रहे। लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में 3 प्रतिशत गिरावट आई है।

    FEBRUARY 01, 2025 / 3:44 PM IST

    Stock Market Live Updates: बजट के बाद सेंसेक्स फ्लैट लेवल पर बंद

    शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 5.39 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 77,505.96 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 26.25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 23,482.15 पर बंद हुआ। निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत की तेजी है। इसके उलट निफ्टी पीएसयू बैंक 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

      FEBRUARY 01, 2025 / 3:30 PM IST

      Stock Market Live Updates: आर्थिक विकास और सरकार की सामाजिक जिम्मेदारी के बड़े लक्ष्यों को संतुलित किया गया

      बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए लैडरअप वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी राघवेंद्र नाथ ने कहा कि लंबे समय के बाद, मिडिल क्लास के पास खुश होने का एक कारण है। 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री बनाकर वर्तमान आयकर प्रस्ताव मिडिल क्लास के हाथों में बहुत सारा पैसा छोड़ने जा रहा है। भले ही सरकार इनकम टैक्स के 1 लाख करोड़ रुपये छोड़ रही है, लेकिन हमें लगता है कि खपत में वृद्धि से राजकोषीय घाटे की कुछ भरपाई करने में मदद मिल सकती है। कुछ मेडिकल रिलीफ के माध्यम से गिग श्रमिकों को ध्यान में लाना, सही दिशा में एक कदम है क्योंकि 1 करोड़ गिग श्रमिक आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा हैं। साथ ही रोजगार पूल का सबसे तेजी से बढ़ता हिस्सा भी हैं। कुल मिलाकर बजट ने आर्थिक विकास और सरकार की सामाजिक जिम्मेदारी के बड़े लक्ष्यों को संतुलित किया है।

        FEBRUARY 01, 2025 / 3:25 PM IST

        Stock Market Live Updates: टाटा मोटर्स की जनवरी में बिक्री 7 प्रतिशत घटी, शेयर में गिरावट

        टाटा मोटर्स की कुल व्हीकल बिक्री जनवरी 2025 में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,304 यूनिट रह गई। कंपनी ने जनवरी, 2024 में 86,125 यूनिट बेचीं थीं। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री जनवरी 2025 में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 78,159 यूनिट रह गई। एक साल पहले इसी महीने में यह 84,276 यूनिट थी। कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 31,988 यूनिट रही, जो जनवरी 2024 में 32,092 यूनिट थी। पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 48,316 यूनिट रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 54,033 यूनिट थी। बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट है।

          FEBRUARY 01, 2025 / 3:20 PM IST

          Stock Market Live Updates: बजट में टूरिज्म, कपड़ा, फुटवियर और स्टार्टअप को प्राथमिकता

          कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्च के हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि केंद्रीय बजट 2025-26 में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को टैक्स फ्री बनाने का ऐलान किया गया है। इससे उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और शहरी खपत पर फोकस होगा। धन धान्य कृषि योजना 1.7 करोड़ किसानों को मदद प्रदान करेगी और ग्रामीण रोजगार को बढ़ाएगी। इसके अलावा, 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कोई बेसिक कस्टमर ड्यूटी नहीं लगेगी, और "हील-इन-इंडिया" पहल के साथ 50 पर्यटन स्थलों को विकसित करने और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना है।

          कुल मिलाकर, बजट में टूरिज्म, कपड़ा, फुटवियर और स्टार्टअप जैसे लेबर इंटेंसिव सेक्टर्स को प्राथमिकता दी गई है। इससे मिडिल क्लास को फायदा पहुचाते हुए और लॉन्ग टर्म निवेश को बढ़ावा देते हुए राजकोषीय जिम्मेदारी को संतुलित किया गया है।

            FEBRUARY 01, 2025 / 3:09 PM IST

            Stock Market Live Updates: जनवरी में हुंंडई मोटर इंडिया की बिक्री 3 प्रतिशत गिरी

            हुंंडई मोटर इंडिया की जनवरी 2025 में कुल बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटकर 65,603 यूनिट रह गई। कंपनी ने जनवरी 2024 में 67,615 गाड़ियां बेची थीं। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने जनवरी 2025 में घरेलू बाजार में 54,003 यूनिट बेचीं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 57,115 यूनिट बेची थीं। हुंडई ने जनवरी में 11,600 गाड़ियों का निर्यात किया। एक साल पहले ये आंकड़ा 10,500 गाड़ियों का था। हुंडई के शेयर में 1 फरवरी को 9 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय इनकम टैक्स फ्री बन जाने के बजट ऐलान के बाद ऑटो स्टॉक्स में शानदार तेजी दिखी।

              FEBRUARY 01, 2025 / 3:00 PM IST

              Stock Market Live Updates: डिस्पोजेबल इनकम बढ़ने से अधिक वेल्थ ​क्रिएशन के मिलेंगे मौके

              NSE के MD और CEO आशीष कुमार चौहान का कहना है कि बजट 2025 मजबूत विकास उपायों, कंटीन्यूड फिस्कल प्रूडेंस, बढ़े हुए कैपेक्स और टैक्स के घटे बोझ के साथ भारत के ग्रोथ मोमेंटम को आगे बढ़ाता है। डिस्पोजेबल आय में वृद्धि, खपत को बढ़ाएगी और बाजारों के माध्यम से भारतीय परिवारों को और अधिक वेल्थ ​क्रिएशन के मौके देगी। अधिक से अधिक लोग NSE के मौजूदा 11 करोड़ यूनीक इनवेस्टर्स के समूह में शामिल होंगे और भारत की विकास यात्रा के स्टेकहोल्डर और लाभार्थी बनेंगे। इससे आर्थिक विकास, पूंजी निर्माण और जॉब क्रिएशन के साइकिल को सपोर्ट मिलेगा।

                FEBRUARY 01, 2025 / 2:53 PM IST

                Stock Market Live Updates: इंडिया VIX में बड़ी गिरावट

                शेयर बाजार की अस्थिरता मापने वाले इंडिया VIX में लगातार तीसरे सत्र में बड़ी गिरावट आई। बजट के दिन, दोपहर 2:12 बजे, VIX 11.91% गिरकर 14.32 पर आ गया। यह पिछले दो सप्ताहों में लगभग 7% की गिरावट के बाद बुल्स के लिए मजबूत राहत प्रदान करता है। इंडिया VIX सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे चला गया।

                  FEBRUARY 01, 2025 / 2:45 PM IST

                  Stock Market Live Updates: पीएसयू बैंक स्टॉक्स लुढ़के

                  निफ्टी पीएसयू बैंक 1.4 प्रतिशत की गिरावट में है। बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। इंडियन बैंक लगभग 3 प्रतिशत फिसला है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2 प्रतिशत की मार है। एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यूको बैंक 1 प्रतिशत की गिरावट में हैं।

                    FEBRUARY 01, 2025 / 2:34 PM IST

                    Stock Market Live Updates: जनवरी में मारुति सुजुकी की बिक्री 6 प्रतिशत बढ़ी

                    मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जनवरी 2025 में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 2,12,251 यूनिट हो गई। कंपनी ने जनवरी, 2024 में कुल 1,99,364 यूनिट बेची थीं। कंपनी ने कहा कि जनवरी 2025 में उसकी कुल डॉमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेल्स 1,73,599 यूनिट रही, जो एक साल पहले 1,66,802 यूनिट थी। इस तरह बढ़ोतरी 4.07 प्रतिशत की रही। 1 फरवरी को मारुति सुजुकी के शेयर ने बीएसई पर लगभग 7 प्रतिशत की बढ़त देखी।

                      FEBRUARY 01, 2025 / 2:29 PM IST

                      Stock Market Live Updates: स्विगी का शेयर 7 प्रतिशत भागा

                      बीएसई पर स्विगी के शेयरों में 7 प्रतिशत तेजी दिख रही है। शेयर ने 458.35 रुपये का हाई टच किया है। स्विगी की तरह जोमैटो में भी 7 प्रतिशत तेजी है। इनकम टैक्स में मिली राहत के बाद खपत बढ़ने की उम्मीद में कंजंप्शन स्टॉक्स में तेजी आई है। एफएमसीजी शेयरों में भी उछाल है।

                        FEBRUARY 01, 2025 / 2:25 PM IST

                        Stock Market Live Updates: डिफेंस बजट के लिए ₹6.81 लाख करोड़ एलोकेट, शेयर हुए लाल

                        सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के रक्षा बजट के लिए 6,81,210 करोड़ रुपये एलोकेट किए हैं। यह पिछले साल के आउटले 6,21,940 करोड़ रुपये से अधिक है। कुल कैपिटल आउटले 1,92,387 करोड़ रुपये आंका गया है। रेवेन्यू आउटले 4,88,822 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं। डिफेंस बजट के एलोकेशन के बाद अधिकतर डिफेंस स्टॉक्स में गिरावट है। निफ्टी इंडिया डिफेंस 3 प्रतिशत नीचे है। मिश्र धातु निगम लिमिटेड 8 प्रतिशत टूटा है। वहीं भारत डायनैमिक्स और पारस डिफेंस 6 प्रतिशत गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। डेटा पैटर्न्स का शेयर 5 प्रतिशत गिरा है। दूसरी ओर आइडिया फोर्ज में 6 प्रतिशत तेजी है।

                          FEBRUARY 01, 2025 / 2:09 PM IST

                          Stock Market Live Updates: ज्वैलरी स्टॉक्स को लगे पंख

                          12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगने के ऐलान के बाद ज्वैलरी स्टॉक्स में भी तेजी आई है। बीएसई पर पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 9 प्रतिशत बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। सेनको गोल्ड 6 प्रतिशत, मोतीसंस ज्वैलर्स 4 प्रतिशत, कल्याण ज्वैलर्स 3 प्रतिशत और टाइटन में 2 प्रतिशत की तेजी दिख रही है। वहीं पीसी ज्वैलर्स का शेयर 1 प्रतिशत लुढ़का है। उम्मीद है कि टैक्स में मिली राहत से खपत को बढ़ाव मिलेगा क्योंकि अब लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे।

                            FEBRUARY 01, 2025 / 2:02 PM IST

                            Stock Market Live Updates: L&T और BHEL जैसे स्टॉक्स को इस ऐलान से होगा फायदा

                            सैमको सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट, ओनीका मेध के मुताबिक, 'केंद्रीय बजट में वित्त वर्ष 2025-26 में डेडिकेटेड परमाणु ऊर्जा मिशन के लिए 20,000 करोड़ रुपये के एलोकेशन की घोषणा, साथ ही बचे 2024-25 में भारत स्मॉल रिएक्टरों के विकास की घोषणा, भारत के एनर्जी लैंडस्केप के लिए एक बड़ा बदलाव है। लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) जैसी कंपनियों को इस पहल से फायदा मिलने वाला है।

                              FEBRUARY 01, 2025 / 1:53 PM IST

                              Stock Market Live Updates: इंश्योरेंस स्टॉक्स में गिरावट

                              1 फरवरी को ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर में गिरावट है। केवल भारतीय जीवन बीमा निगम और Star Health and Allied Insurance Company के शेयर में तेजी है। वहीं निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, HDFC Life Insurance, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, SBI Life Insurance, ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरंस के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट है।

                                FEBRUARY 01, 2025 / 1:49 PM IST

                                Stock Market Live Updates: जहाजों के कलपुर्जों पर कस्टम ड्यूटी में छूट अगले 10 साल तक रहेगी जारी

                                वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जहाजों को बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों और कलपुर्जों पर कस्टम ड्यूटी में छूट को अगले 10 साल के लिए जारी रखने की घोषणा की है। यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए घरेलू जहाज निर्माण को बढ़ावा देना चाहता है। वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए उन्होंने इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को दोगुना करके 20 प्रतिशत करने की भी घोषणा की।

                                  FEBRUARY 01, 2025 / 1:41 PM IST

                                  Stock Market Live Updates: बीमा में 100% FDI सही समय पर आया बहुत जरूरी सुधार

                                  वित्त मंत्री ने घोषणा की कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई को 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जाएगा। Khaitan & Co में पार्टनर अरविंद वेणुगोपाल का कहना है कि बीमा में एफडीआई को 100% तक बढ़ाने का प्रस्ताव सही समय पर आया और बहुत जरूरी सुधार है। यह कदम इस क्षेत्र में कैपिटल इनफ्लो को काफी बढ़ावा देगा और बीमा की मौजूदगी को बढ़ाएगा। रेगुलेशंस को सरल बनाने की घोषणा भी एक स्वागत योग्य कदम है।

                                    FEBRUARY 01, 2025 / 1:28 PM IST

                                    Stock Market Live Updates: मेटल स्टॉक टूटे

                                    निफ्टी मेटल में लगभग 2.5 प्रतिशत की गिरावट है। वेदांता, हिंदुस्तान जिंक और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 1.5 प्रतिशत नीचे आए हैं। हिंडाल्को, जिंदल स्टील 2 प्रतिशत; सेल, वेलस्पन कॉर्प, एनएमडीसी 2.5 प्रतिशत टूटे हैं। वहीं टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और नेशनल एल्यूमीनियम में 3 प्रतिशत की गिरावट है। सबसे ज्यादा 7 प्रतिशत हिंदुस्तान कॉपर और जिंदल स्टेनलेस टूटे हैं।

                                      FEBRUARY 01, 2025 / 1:23 PM IST

                                      Stock Market Live Updates: एक्सपर्ट ने कैसा बताया बजट

                                      Kotak Mahindra AMC के एमडी नीलेश शाह का कहना है कि यह बजट राजकोषीय घाटे में कमी, टैक्स में कटौती के माध्यम से शहरी खपत को सपोर्ट और सेंटर, स्टेट और PSUs एलोकेशन के जरिए कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी के त्रिवेणी संगम की अपेक्षाओं पर खरा उतरता है।

                                        FEBRUARY 01, 2025 / 1:16 PM IST

                                        Zomato का शेयर 6 प्रतिशत उछला

                                        कंजंप्शन स्टॉक्स में तेजी के बीच फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो के शेयरों में 6 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। शेयर ने बीएसई पर दिन में 233 रुपये का हाई छुआ। मार्केट कैप 2.24 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 65 प्रतिशत मजबूत हुई है।

                                          FEBRUARY 01, 2025 / 1:03 PM IST

                                          Stock Market Live Updates: एग्री स्टॉक्स 13% तक उछले

                                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा की। इसके बाद एग्रीकल्चर स्टॉक्स में 13 प्रतिशत तक की तेजी आई। बीएसई पर कावेरी सीड कंपनी का शेयर 13.49 प्रतिशत बढ़कर 1,020.70 रुपये, मंगलम सीड्स 7.09 प्रतिशत बढ़कर 222 रुपये, नाथ बायो-जीन्स 5.77 प्रतिशत बढ़कर 178.60 रुपये, धानुका एग्रीटेक 2.61 प्रतिशत बढ़कर 1,479.35 रुपये और यूपीएल 0.94 प्रतिशत बढ़कर 609 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा पारादीप फॉस्फेट्स का शेयर 2.75 प्रतिशत बढ़कर 115.90 रुपये, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स 0.95 प्रतिशत बढ़कर 164.75 रुपये, बेयर क्रॉप साइंस का शेयर 0.67 प्रतिशत बढ़कर 5,148.25 रुपये पर पहुंच गया।

                                            FEBRUARY 01, 2025 / 12:48 PM IST

                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी रियल्टी 2 प्रतिशत चमका

                                            बजट स्पीच खत्म होने के बाद निफ्टी रियल्टी में 2 प्रतिशत की बढ़त दिखी। प्रेस्टीज का शेयर 6 प्रतिशत और लोढ़ा डेवलपर्स का शेयर 4 प्रतिशत उछला। फोनिक्स और सोभा में 3 प्रतिशत की तेजी आई। डीएलएफ ने 1 प्रतिशत की मजबूती देखी। वहीं ओबेरॉय रियल्टी और ​रेमंड के शेयर 0.50 प्रतिशत की बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं।

                                              FEBRUARY 01, 2025 / 12:40 PM IST

                                              Stock Market Live Updates: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स भी उछले

                                              बजट ऐलान के बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में भी तेजी दिख रही है। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लगभग 2 प्रतिशत बढ़त पर है। ब्लूस्टार कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत चढ़ा है। हैवल्स, व्हर्लपूल और क्रॉम्पटन के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी है। वोल्टास, बाटा इंडिया, टाइटन के शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार करने लगे हैं।

                                                FEBRUARY 01, 2025 / 12:33 PM IST

                                                Stock Market Live Updates: ऑटो स्टॉक्स में भी तेजी

                                                12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगने के ऐलान से ऑटो स्टॉक्स में भी तेजी आई। निफ्टी ऑटो 2 प्रतिशत बढ़त पर है। मारुति सुजुकी का शेयर 6 प्रतिशत और टीवीएस मोटर का शेयर 4 प्रतिशत चढ़ा। हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी दिख रही है।

                                                  FEBRUARY 01, 2025 / 12:22 PM IST

                                                  Stock Market Live Updates: इनकम टैक्स में बड़ी राहत, कंजंप्शन स्टॉक्स में और तेजी की उम्मीद

                                                  बजट 2025 का सबसे बड़ा ऐलान रहा पर्सनल इनकम टैक्स में मिली बड़ी राहत। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि नई आयकर व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे टैक्सपेयर्स के हाथ में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा बचेगा। ऐसे में खपत को बढ़ावा मिलेगा।

                                                    FEBRUARY 01, 2025 / 12:17 PM IST

                                                    Stock Market Live Updates: FMCG शेयरों में तेजी

                                                    बजट स्पीच के बीच एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी है। निफ्टी पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट का शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और आईटीसी के शेयर में 1.5 प्रतिशत की तेजी है। मैरिको और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 1 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है। एफएमसीजी स्टॉक्स, कंजंप्शन स्टॉक्स की कैटेगरी में आते हैं। उम्मीद यही थी कि बजट के दौरान इन शेयरों में तेजी आएगी।

                                                      FEBRUARY 01, 2025 / 12:12 PM IST

                                                      Stock Market Live Updates: इन चीजों का इंपोर्ट हो जाएगा सस्ता

                                                      वित्त मंत्री ने कोबाल्ट प्रोडक्ट, एलईडी, जिंक, लीथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी है। साथ ही ऐलान किया कि सरकार 37 और दवाओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देगी। इसके चलते देश में इन चीजों का इंपोर्ट सस्ता हो जाएगा।

                                                        FEBRUARY 01, 2025 / 12:03 PM IST

                                                        Stock Market Live Updates: बजट ने मार्केट का मूड किया खराब, सेंसेक्स 494 पॉइंट टूटा

                                                        बजट के ऐलानों से शेयर बाजार नाखुश हो गया है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में चले गए हैं। सेंसेक्स 494 पॉइंट नीचे आ चुका है। निफ्टी पर सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त गवां चुके हैं। तेल और गैस शेयर में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है।

                                                          FEBRUARY 01, 2025 / 11:55 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: डिस्कॉम्स में सुधारों को किया जाएगा प्रोत्साहित

                                                          वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि बिजली वितरण कंपनियों यानि डिस्कॉम्स में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्यों को सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए जीएसडीपी के 0.5 प्रतिशत कर्ज की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुल 20,000 करोड़ रुपये से परमाणु ऊर्जा मिशन बनाया जाएगा। 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य है।

                                                            FEBRUARY 01, 2025 / 11:51 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में नहीं दिख रही बड़ी रैली

                                                            बजट स्पीच के दौरान शेयर बाजार में बड़ी रैली नहीं दिख रही है। सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त पर है, जबकि निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि बजट भाषण शुरू होने के बाद बाजार में तेज रैली आएगी। बजट पेश होने से पहले सेंसेक्स 300 पॉइंट उछल गया था।

                                                              FEBRUARY 01, 2025 / 11:46 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: बनेंगे शिप बिल्डिंग कलस्टर्स

                                                              सीतारमण ने ऐलान किया है कि शिप बिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंस पॉलिसी के तहत बड़े जहाज बनाने के लिए भी इजाजत दी जाएगी। शिप बिल्डिंग कलस्टर्स बनाए जाएंगे। इसमें स्किलिंग और टेक्नोलॉजी पर जोर होगा। इसके अलावा मैरिटाइम डेवलपमेंट फंड बनेगा, जिसका आकार 25000 करोड़ रुपये का होगा। ​बजट स्पीच के बीच शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 4 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं मझगांव डॉक, गार्डन रीच शिपबिल्डिर्स के शेयर में 1 प्रतिशत तेजी है।

                                                                FEBRUARY 01, 2025 / 11:39 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: 6 क्षेत्रों में सुधारों की शुरुआत करने वाला बजट

                                                                वित्त मंत्री बजट भाषण में कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 टैक्सेशन, शहरी विकास, माइनिंग, वित्तीय क्षेत्र, बिजली और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क जैसे 6 क्षेत्रों में सुधारों की शुरुआत करेगा। अगले 5 साल ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय अवसर पेश करेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर सीतारमण ने ऐलान किया कि इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय PPP प्रोजेक्ट्स के लिए 3 साल की पाइपलाइन लेकर आएगा।

                                                                  FEBRUARY 01, 2025 / 11:32 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: असम में लगेगा यूरिया प्लांट, ऐलान पर फर्टिलाइजर स्टॉक्स का ठंडा रिस्पॉन्स

                                                                  वित्त मंत्री सीतारमण ने ऐलान किया है कि यूरिया के उत्पादन और सप्लाई में आत्मनिभर्रता के लिए असम के नामरूप में एक प्लांट लगाया जाएगा। इसकी कैपेसिटी 1.27 लाख टन सालाना होगी। हालांकि इस ऐलान के बाद भी फर्टिलाइजर स्टॉक्स में तेजी बजट भाषण शुरू होने से पहले के लेवल 2-3 प्रतिशत के बीच ही बनी हुई है।

                                                                    FEBRUARY 01, 2025 / 11:22 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए बड़ा ऐलान

                                                                    बजट स्पीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कमोडिटी को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए 6 साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी। इसके तहत तुअर (अरहर), उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान रहेगा। यह भी कहा कि सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

                                                                      FEBRUARY 01, 2025 / 11:12 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: प्राइम मॉर्गेज और किफायती आवास में निवेश करने वालों पर दिया जाएगा ध्यान

                                                                      मनीकंट्रोल में एडिटर- BFSI हंसिनी कार्तिक के मुताबिक, 'उम्मीद है कि बजट में वित्तीय क्षेत्र में प्राइम मॉर्गेज और किफायती आवास में निवेश करने वालों पर ध्यान दिया जाएगा। पिछली 4-6 तिमाहियों में किफायती आवास बाजार सहित हाउसिंग लोन में धीमी ग्रोथ ने आवास क्षेत्र के लिए रिवाइवल पैकेज को लेकर बजट से उम्मीदें बढ़ा दी हैं। HDFC Bank, SBI, LIC Housing Finance, PNB Housing, Home First Finance जैसे शेयरों को प्रो—रियल एस्टेट बजट से फायदा होगा।'

                                                                        FEBRUARY 01, 2025 / 11:00 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: बजट से ठीक पहले बाजार का हाल

                                                                        मनीकंट्रोल के न्यूज एडिटर आर. श्रीराम के मुताबिक, 'केंद्रीय बजट से पहले ग्रीन एनर्जी इक्विपमेंट की सप्लायर्स वारी एनर्जीज, सुजलॉन, आईनॉक्स विंड के शेयरों में बड़ा उछाल आया। इकोनॉमिक सर्वे ने ग्लोबल सप्लाई चेन में चीन के प्रभुत्व के बावजूद ग्रीन एनर्जी सेक्टर की उत्पादन क्षमताओं में निरंतर निवेश का सुझाव दिया है। बजट से भारत को प्रमुख कच्चे माल तक पहुंच बनाने और लोकल इंडस्ट्री में निवेश में तेजी लाने में मदद मिलेगी।'

                                                                          FEBRUARY 01, 2025 / 10:56 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: फर्टिलाइजर शेयरों में भी उछाल

                                                                          वित्त मंत्री बस कुछ ही देर में बजट पेश करेंगी। उससे पहले फर्टिलाइजर स्टॉक्स में भी 3 प्रतिशत तक की तेजी आई। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का शेयर 2 प्रतिशत उछला। मद्रास फर्टिलाइजर ने भी इतनी ही तेजी देखी। नेशनल फर्टिलाइजर में 2.5 प्रतिशत की तेजी आई। बजट स्पीच के दौरान इन शेयरों में और बढ़ते आने की संभावना है।

                                                                            FEBRUARY 01, 2025 / 10:40 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: रियल्टी शेयरों को लगे पंख

                                                                            निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में आ गए हैं। निफ्टी रियल्टी लगभग 1 प्रतिशत तक चढ़ा है। प्रेस्टीज के शेयर में 6 प्रतिशत और सोभा के शेयर में 3 प्रतिशत की तेजी है। निफ्टी प्राइवेट बैंक में लगभग 0.50 प्रतिशत की तेजी है। इंडसइंड बैंक और सिटी यूनियन बैंक का शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा है।

                                                                              FEBRUARY 01, 2025 / 10:33 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: FII ने शुक्रवार को बेचे 1,188.99 करोड़ के शेयर

                                                                              एशियाई बाजार शनिवार को छुट्टी की वजह से बंद हैं। वहीं अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.76 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को सेलर रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,188.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

                                                                                FEBRUARY 01, 2025 / 10:24 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: नितिन कामत ने ट्रेडर्स को दी सलाह

                                                                                जीरोधा के को-फाउंडर और सीईओ ने बजट के दिन ट्रेडिंग के लिए ट्रेडर्स को कुछ सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आज बाजार में उतार-चढ़ाव होना तय है, इसलिए सावधानी से ट्रेड करें। उन्होंने कहा कि अगर आप एक एक्टिव ट्रेडर हैं और अगर आप खुद को ट्रेडिंग से रोक नहीं सकते हैं तो आपको इवेंट के दिनों में ट्रेडिंग की साइज कम कर देनी चाहिए।

                                                                                  FEBRUARY 01, 2025 / 10:16 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: इस बार फिर पेपरलेस बजट

                                                                                  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिए अपना लगातार 8वां बजट पेश करेंगी। सीतारमण ने जुलाई, 2019 में बजट ब्रीफकेस ले जाने की परंपरा को तोड़ा था। इसके बजाय केंद्रीय बजट के कागजात ले जाने के लिए पारंपरिक ‘बही-खाते’ का विकल्प चुना था। वैश्विक महामारी से प्रभावित 2021 में उन्होंने पहली बार अपने भाषण और अन्य बजट डॉक्युमेंट्स को ले जाने के लिए पारंपरिक कागजात की जगह डिजिटल टैबलेट का इस्तेमाल किया। तब से वह पेपरलेस बजट ही पेश कर रही हैं।

                                                                                    FEBRUARY 01, 2025 / 10:13 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates: शेयर बाजार फिर हरे निशान में

                                                                                    गिरावट देखने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर तेजी में लौट आए हैं। सेंसेक्स 331.48 अंक उछलकर 77,832.05 के हाई तक चला गया। वहीं निफ्टी ने 23595 का लेवल छू लिया। Ideaforge Technology के शेयर में 8 प्रतिशत तेजी दिख रही है। Rattanindia Enterprises भी 8 प्रतिशत उछला है। जेन टेक्नोलोजिज में 7 प्रतिशत तेजी है।

                                                                                      FEBRUARY 01, 2025 / 9:55 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates: 2265 रुपये तक जा सकता है सन फार्मा

                                                                                      सन फार्मा के दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। मुनाफे में 19% और रेवेन्यू में 11% का इजाफा हुआ है। EBITDA 25% बढ़ा है, जबकि मार्जिन 30.7% पर रहा। दिसंबर तिमाही में कुल सेल्स में अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 30% रही। ब्रोकरेज जेफरीज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग और 2,265 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

                                                                                        FEBRUARY 01, 2025 / 9:51 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates: शेयर बाजारों में बढ़ी युवाओं की भागीदारी

                                                                                        पिछले कुछ वर्षों में रिटेल इनवेस्टर्स, खासकर युवा निवेशकों की भागीदारी इक्विटी बाजारों में काफी बढ़ गई है। वित्त वर्ष 2019-20 में रिटेल इनवेस्टर्स की भागीदारी 4.9 करोड़ थी, जो बढ़कर 31 दिसंबर, 2024 तक 13.2 करोड़ हो गई है। शुक्रवार को पेश इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया कि रिटेल इनवेस्टर्स की भागीदारी में वृद्धि पिछले 4 साल में निफ्टी 50 और एसएंडपी 500 के बीच 5 साल के रोलिंग बीटा में आई लगातार गिरावट से मेल खाती है। इसका मतलब है कि अमेरिकी बाजार की गतिविधियों के प्रति भारतीय बाजार की संवेदनशीलता अब कम हुई है।

                                                                                          FEBRUARY 01, 2025 / 9:43 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates: BSE पर अभी तक के टॉप लूजर्स

                                                                                          बीएसई पर अभी तक के टॉप लूजर्स की बात करें तो Vakrangee का शेयर 5 प्रतिशत टूटा है। वहीं Aster DM Healthcare ने 4 प्रतिशत की गिरावट झेली है। इसके अलावा Five-Star Business Finance, EPL और कर्नाटक बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है। डिफेंस स्टॉक्स में आज भी तेजी है।

                                                                                            FEBRUARY 01, 2025 / 9:35 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates: आइनॉक्स विंड 9% चढ़ा

                                                                                            सेंसेक्स पर सनफार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी होटल्स के शेयरों में तेजी है। वहीं टीसीएस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाइटन के शेयर लुढ़के हैं। आइनॉक्स विंड का शेयर 9 प्रतिशत और मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज 8 प्रतिशत उछला है।

                                                                                              FEBRUARY 01, 2025 / 9:27 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला रुख

                                                                                              निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट और तेजी मिलाजुला रुख है। निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.47 प्रतिशत की तेजी दिख रही है। हालांकि गिरावट बे​हद मामूली है। उम्मीद है कि बजट पेश होने के दौरान और बाद में शेयर बाजार का सेंटिमेंट बदलेगा। ऑयल एंड गैस और आईटी शेयरों में अभी तक सबसे ज्यादा गिरावट है।

                                                                                                FEBRUARY 01, 2025 / 9:21 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates: खुशखबरी की आस में बाजार बढ़त के साथ खुला

                                                                                                बजट के दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला है। सेंसेक्स 136.44 अंकों की बढ़त के साथ 77,637.01 पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23,528.60 पर खुला। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और कुछ ही पलों के अंदर शेयर बाजार लाल निशान में आ गया।

                                                                                                  FEBRUARY 01, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates: अमेरिकी बाजार में आई बड़ी गिरावट तो भारत पर भी होगा असर

                                                                                                  शुक्रवार को पेश इकोनॉमिक सर्वे 2024-25 में कहा गया कि अमेरिकी बाजारों में किसी भी गिरावट का भारत पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है। अमेरिका में हाई वैल्यूएशन और आशावादी मार्केट सेंटिमेंट्स को देखते हुए 2025 में बाजार में एक बड़ी गिरावट आने का डर बना हुआ है। अगर ऐसी गिरावट आती है तो इसका भारत में खासकर युवा और अपेक्षाकृत नए रिटेल इनवेस्टर्स बढ़ती भागीदारी को देखते हुए व्यापक प्रभाव पड़ सकता है।

                                                                                                    FEBRUARY 01, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates: बजट के दिन क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं ट्रेडर्स

                                                                                                    बजट के दिन बाजार में बहुत ज्यादा उतारचढ़ाव देखने को मिल सकता है, जो ट्रेडिंग को चुनौतीपूर्ण बना सकता है। एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के मुताबिक, ट्रेडर्स को निफ्टी या सेंसेक्स में हर बदलाव पर रिस्पॉन्स करने से बचना चाहिए। केवल तभी ट्रेड करें, जब एक अच्छी तरह से परिभाषित सेटअप आपकी रणनीति के साथ मिलता हो। अचानक होने वाले उलटफेर से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए, हमेशा ट्रेड को हेज करके रखें।

                                                                                                      FEBRUARY 01, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates: जनवरी में कैसी रही मार्केट की चाल

                                                                                                      पूरे जनवरी महीने में बीएसई सेंसेक्स 638.44 अंकों के नुकसान में रहा। वहीं एनएसई निफ्टी में 136.4 अंकों की गिरावट आई। बीएसई स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत उछला, जबकि बीएसई मिडकैप 1.76 प्रतिशत मजबूत हुआ। अब बजट के बाद फरवरी महीने से निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं।

                                                                                                        FEBRUARY 01, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates: क्या बजट के बाद FII का बदलेगा रुख?

                                                                                                        भारतीय शेयरों में 30 जनवरी तक विदेशी संस्थागत निवेशकों यानि FIIs का ग्रॉस इनवेस्टमेंट लगभग 25 अरब डॉलर रहा। यह 15 महीनों में सबसे कम है। इससे पहले FII की ओर से निवेश का ऐसा स्तर अक्टूबर 2023 में देखा गया था। सितंबर 2024 में FII ने भारतीय शेयरों में लगभग 52 अरब डॉलर की रिकॉर्ड खरीद की थी। सेलिंग की बात करें तो 30 जनवरी तक FII ने ग्रॉस 32.60 अरब डॉलर के भारतीय शेयर बेचे। अगर बजट शेयर बाजार के लिए खुशखबरी लेकर आता है तो हो सकता है कि FII की भारतीय शेयरों में दिलचस्पी फिर से बढ़ जाए।

                                                                                                          FEBRUARY 01, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates: बजट के दिन निफ्टी और निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                                                          सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार ने बजट के दिन निफ्टी पर रणनीति बताते हुए ने कहा कि इस इंडेक्स के लिए पहला रजिस्टेंस 23579-23622 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 23667-23710/744 पर दिख रहा है। वहीं पहला बेस 23344-23410 पर और बड़ा बेस 23181/23225-23281 पर है। वहीं निफ्टी बैंक को लेकर उन्होंने कहा कि पहला रजिस्टेंस 49710-49871 पर और बड़ा रजिस्टेंस 50041-50210/50280 पर है। वहीं पहला बेस 49026/49123-49310 पर है, जबकि बड़ा बेस 48570/48688-48808 पर है।

                                                                                                            FEBRUARY 01, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates: 10 साल में बजट के दिन कैसा रहा है मार्केट का हाल

                                                                                                            पिछले 10 सालों में अंतरिम और फुल, दोनों तरह के बजट मिलाकर कुल 14 बार बजट पेश किया गया है। इसमें से 8 बार बजट के दिन शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। केवल 6 बार ऐसा हुआ कि बजट पर बाजार में तेजी आई। पिछले 3 बार से लगातार बजट के दिन निफ्टी लाल ही रहा है। अब देखना है कि 2025 का बजट डे शेयर बाजार के लिए कैसा रहता है।

                                                                                                              FEBRUARY 01, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates: बजट अच्छा रहा तो 1000 अंक चढ़ सकता है निफ्टी

                                                                                                              सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि बजट से पहले बाजार की पोजीशनिंग काफी कंफ्यूजिंग होगी। सिर्फ 4 दिन का मूव देखें तो लगेगा काफी बड़ी प्री-बजट रैली हुई। लेकिन अगर पूरे जनवरी पर गौर करें तो प्री-बजट बड़ी बिकवाली दिखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बजट ने निराश किया तो निफ्टी के लिए 22800 पर वापस टूटने का खतरा बढ़ेगा। वहीं अगर बजट अच्छा रहा तो निफ्टी में 1000 अंकों की रैली आ सकती है।

                                                                                                                FEBRUARY 01, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Updates: ग्रोथ, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेक्स पर ज्यादा ध्यान की उम्मीद

                                                                                                                यह बजट ऐसे समय में आ रहा है, जब वैश्विक और घरेलू स्तर पर कई आर्थिक चुनौतियां बनी हुई हैं। उम्मीद है कि इस बार के बजट में वित्त मंत्री का ग्रोथ, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेक्स पर ज्यादा ध्यान रहेगा। ऐसे में इनसे जुड़े स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। जैसे कि L&T, अशोका बिल्डकॉन, HUL, ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट आदि। पावर सेक्टर भी सरकार के लिए मुख्य फोकस एरिया बना हुआ है। पिछले साल के बजट में बिजली मंत्रालय को 20,502 करोड़ रुपये एलोकेट हुए थे।

                                                                                                                  FEBRUARY 01, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                                                  Stock Market Live Updates: क्या ​डिफेंस स्टॉक्स को मिलेगा बूस्टर डोज?

                                                                                                                  उम्मीद की जा रही है कि बजट में डिफेंस सेक्टर के लिए एलोकेशन इस बार ज्यादा रहेगा। अगर ऐसा हुआ तो डिफेंस स्टॉक्स में बड़ी तेजी आने की संभावना है। 31 जनवरी को डिफेंस स्टॉक्स में अच्छा उछाल देखा गया। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, पारस डिफेंस, भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मझगांव डॉक, कोचीन शिपयार्ड्स, भारत डायनेमिक्स के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की तेजी आई थी।

                                                                                                                    FEBRUARY 01, 2025 / 7:36 AM IST

                                                                                                                    Stock Market Live Updates: 31 जनवरी को रुपये की कैसी रही चाल

                                                                                                                    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया कमजोर रुख के साथ 86.63 पर खुला और बाद में 86.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीच में इसने 86.59 का हाई और 86.65 का लो देखा। इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया कि भारतीय रुपये ने कनाडाई डॉलर, दक्षिण कोरियाई वोन और ब्राजीलियाई रियाल जैसी अन्य करेंसीज से बेहतर प्रदर्शन किया है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में भारतीय रुपये में मामूली 2.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।

                                                                                                                      FEBRUARY 01, 2025 / 7:26 AM IST

                                                                                                                      Stock Market Live Updates: 31 जनवरी को पेश हुआ था इकोनॉमिक सर्वे

                                                                                                                      शुक्रवार को संसद में इकोनॉमिक सर्वे 2024-25 पेश किया गया। इसमें अनुमान जताया गया है कि मजबूत बुनियाद, सूझ-बूझ वाली राजकोषीय मजबूती की रूपरेखा और निजी खपत बने रहने के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत रह सकती है। इकोनॉमिक सर्वे से यह संकेत मिलता है कि बजट आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला होगा।

                                                                                                                        FEBRUARY 01, 2025 / 7:10 AM IST

                                                                                                                        Stock Market Live Updates: एक दिन पहले कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                                        शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला 31 जनवरी को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,500.57 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 258.90 अंक या 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,508.40 पर बंद हुआ। पूरे जनवरी महीने में सेंसेक्स 638.44 अंकों के नुकसान में रहा, जबकि निफ्टी में 136.4 अंकों की गिरावट आई। बीएसई स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत उछला, जबकि बीएसई मिडकैप 1.76 प्रतिशत मजबूत हुआ।

                                                                                                                          FEBRUARY 01, 2025 / 7:06 AM IST

                                                                                                                          Stock Market Live Updates: सीतारमण का 8वां बजट

                                                                                                                          निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के तौर पर लगातार 8वीं बार संसद में बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा फुल बजट है। वहीं 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से इस सरकार का 14वां बजट होगा। मोदी कार्यकाल में 2 बार अंतरिम बजट पेश किए गए हैं, एक साल 2019 में और दूसरा साल 2024 में।

                                                                                                                            FEBRUARY 01, 2025 / 6:54 AM IST

                                                                                                                            Stock Market Live Updates: बजट के चलते शनिवार को मार्केट ओपन

                                                                                                                            शनिवार और रविवार को शेयर बाजारों में छुट्टी रहती है। लेकिन चूंकि बजट 2025 शनिवार को पेश होने जा रहा है, इसलिए शेयर बाजार शनिवार को खुले हुए हैं। आज बाजार में बाकी कारोबारी दिनों की तरह ही सामान्य तरीके से कारोबार होगा। सेंसेक्स और निफ्टी पर शेयरों को खरीदा-बेचा जा सकेगा।

                                                                                                                              FEBRUARY 01, 2025 / 6:53 AM IST

                                                                                                                              Stock Market Live Updates: आज खत्म होगा बजट का इंतजार

                                                                                                                              आज 1 फरवरी को देश का केंद्रीय बजट 2025 पेश होने वाला है। दोपहर 11 बजे इसे संसद में पेश किया जाएगा। बजट के दिन शेयर बाजार पर खास नजर रहती है क्योंकि बजट के ऐलानों के हिसाब से बाजार में उतारचढ़ाव आता है। पीएसयू, डिफेंस, रेलवे स्टॉक्स पर मुख्य रूप से फोकस रहेगा।

                                                                                                                                FEBRUARY 01, 2025 / 6:52 AM IST

                                                                                                                                Stock Market Live Updates

                                                                                                                                मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।