जारी रहेगी Nifty की रिकवरी? एक्सपर्ट ने इन तीन शेयरों पर लगाया दांव, फटाफट बंपर कमाई का मौका

Stock Market Outlook: राजनीतिक स्तर पर वैश्विक उथल-पुथल और अदाणी के कथित घूसकांड से इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 नवंबर को स्टॉक मार्केट ने शानदार वापसी की। हालांकि निफ्टी 50 अभी भी रिकॉर्ड हाई से 9 फीसदी नीचे है। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में निफ्टी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था और इस शुक्रवार को 23,907.25 पर बंद हुआ था

अपडेटेड Nov 23, 2024 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर (इक्विटी रिसर्च) जिगर पटेल ने निफ्टी के फ्यूचर्स 23,800-23,750 की रेंज में 23,575 के स्टॉप लॉस और 24,200 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। वहीं बैंक निफ्टी में 51,000-50,900 की रेंज में 50,550 के स्टॉप लॉस और 51,700 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है।

Stock Market Outlook: राजनीतिक स्तर पर वैश्विक उथल-पुथल और अदाणी के कथित घूसकांड से इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 नवंबर को स्टॉक मार्केट ने शानदार वापसी की। एक बार फिर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 ने 23200 का लेवल छुआ और 2.4 फीसदी की शानदार तेजी आई। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर (इक्विटी रिसर्च) जिगर पटेल के मुताबिक निफ्टी एक बार फिर 24500 का लेवल छू सकता है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो 50,000–49,800 के सपोर्ट पर 52,000 के लेवल पर पहुंच सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 52500 अहम रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर रहा है। उनका मानना है कि गिरावट को शॉर्ट टर्म में खरीदारी के मौके पर देखना चाहिए।

जिगर पटेल ने निफ्टी के फ्यूचर्स 23,800-23,750 की रेंज में 23,575 के स्टॉप लॉस और 24,200 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। वहीं बैंक निफ्टी में 51,000-50,900 की रेंज में 50,550 के स्टॉप लॉस और 51,700 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है।

इन तीन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह

Havells India | मौजूदा भाव: ₹1665.50, टारगेट प्राइस- ₹1825, स्टॉप लॉस- ₹1560


नवंबर 2023 से हैवेल्स इंडिया के शेयर डेली चार्ट पर एलियट 5-वेव स्ट्रक्चर पैटर्न पर चल रहे थे और इसकी इंपल्सिव रैली सितंबर 2024 में खत्म हो गई यानी कि आखिरी पांचवी वेव खत्म हो गई और करेक्टिव एबीसी फेज शुरू हो गई। इस प्रकार के करेक्शन आमतौर पर 5-वेव साइकिल को फॉलो करते हैं और आमतौर पर प्रमुख फिनोबाकी लेवल पर रिट्रेस होते हैं। इस समय यह 1,630-1,650 के बीच अहम सपोर्ट के समीप है जो पूरे 5-वेव रैली के फिबोनॉकी रिट्रेसमेंट लेवल के 61.8-50 फीसदी से मिल रहा है। जिगर पटेल ने 1,645-1,675 की प्राइस रेंज में इसमें खरीदारी की सलाह दी है।

havells

Bajaj Finance | मौजूदा भाव: ₹6685.45, टारगेट प्राइस- ₹7350, स्टॉप लॉस- ₹6300

पिछले 8-9 महीने में बजाज फाइनेंस 6,400-7,800 रुपये की प्राइस रेंज में ट्रेड कर रहा है। अब हाल ही में इसने 6400 रुपये के लेवल पर मजबूत सपोर्ट बनाया और बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ इस सपोर्ट से शानदार रिवर्सल दिखाया। शुक्रवार को इसने पिछले चार दिनों के हाई लेवल को तोड़ दिया और डेली चार्ट पर बुलिश डाइवर्जेंस से इसे सपोर्ट मिला जिससे इसमें आगे भी तेजी के संकेत दिख रहे हैं। इन संकेतों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसमें 6,650-6,700 रुपये की प्राइस रेंज में खरीदारी की सलाह दी है।

bajaj finance

Reliance Industries | मौजूदा भाव: ₹1265.95, टारगेट प्राइस- ₹1374, स्टॉप लॉस- ₹1185

मार्च 2023 से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर डेली चार्ट पर एलियट 5-वेव स्ट्रक्चर पैटर्न पर चल रहे थे और इसकी इंपल्सिव रैली जुलाई 2024 में खत्म हो गई यानी कि आखिरी पांचवी वेव खत्म हो गई और करेक्टिव एबीसी फेज शुरू हो गई । इस प्रकार के करेक्शन आमतौर पर 5-वेव साइकिल को फॉलो करते हैं और आमतौर पर प्रमुख फिनोबाकी लेवल पर रिट्रेस होते हैं। इस समय यह 1,220-1,240 के बीच अहम सपोर्ट के समीप है जो पूरे 5-वेव रैली के फिबोनॉकी रिट्रेसमेंट लेवल के 61.8 फीसदी से मिल रहा है। जिगर पटेल ने 1230-1270 की प्राइस रेंज में इसमें खरीदारी की सलाह दी है।

reliance

(मौजूदा भाव 22 नवंबर को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस है।)

राजा-महाराजा छूटे पीछे, Elon Musk बने दुनिया ही नहीं, इतिहास के सबसे अमीर शख्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।