Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार 27 मार्च को शानदार वापसी की। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 450 अंक तक उछल गया। वहीं निफ्टी एक बार फिर से 23,600 के पार पहुंच गया। विदेशी निवेशकों की ओर से पैसे डालने और हैवीवेट शेयरों में खरीदारी से बाजार का सेंटीमेंट मजबूत बना बना हुआ है। छोटे और मझोले शेयर भी आज 3 दिनों के बाद हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 458.96 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 77,747.46 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 139.9 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 23,626.75 अंक पर पहुंच गया। हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टुब्रो, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, ट्रेंट, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और विप्रो के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे।
शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण
1. विदेशी निवेशकों की खरीदारी
2. ब्लूचिप शेयरों में निचले स्तर पर खरीदारी
शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के बाद निवेशकों को अब कई शेयरों का वैल्यूएशन आकर्षक लग रहा है। खासतौर से ब्लूचिप सेगमेंट में। इसके चलते इन शेयरों में निचले स्तरों पर खरीदारी दिख रही है। इसके चलते हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टूब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयर इंडेक्स में टॉप गेनर्स बने हुए हैं।
ग्लोबल मार्केट्स में तेजी से भी भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला है। डॉव जोन्स फ्यूचर्स में करीब 0.23 प्रतिशत की तेजी देखी गई। एशियाई बाजारों में शंघाई का SSE कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स भी पॉजिटिव दायरे में रहा, जिससे घरेलू बाजार में तेजी को बल मिला।
4. फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में तेजी
शेयर मार्केट में आई तेजी की अगुआई आज बैकिंग शेयरों ने की। विदेशी निवेशकों की वापसी के साथ बैंक निफ्टी इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 1 फीसदी उछल गया। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में इस तेजी ने ऑटो शेयरों में आई गिरावट की भरपाई कर दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले हफ्ते से विदेशी कारों के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके चलते टाटा मोटर्स के शेयर कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक लुढ़क गए।
क्या कहता है टेक्निकल चार्ट?
जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट, आनंद जेम्स ने कहा कि ईवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न ने अपना फॉर्मेशन पूरा कर लिया है, जो एक उलटफेर का संकेत देता है। उन्होंने कहा, "निफ्टी के लिए 23,300 का स्तर एक अहम सपोर्ट लेवल बना हुआ है। वहीं ऊपर की ओर से 23700 से 23,760 का स्तर रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर सकता है। इसके ऊपर की उछाल तेजी को बढ़ा सकती है।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।