Stock Market Rise: इन 4 वजहों से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 950 अंकों की भरी उड़ान, आईटी शेयर चमके

Stock Market Rise: गुरुवार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने आज 23 मई को शानदार वापसी की। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के चलते निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 953.18 अंक या 1.17 फीसदी उछलकर 81,905.17 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 299.35 अंक या 1.21 फीसदी की छलांग लगाकर 24,900 के स्तर को पार कर लिया

अपडेटेड May 23, 2025 पर 1:18 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market Rise: आईटी कंपनियों के शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली

Stock Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार की गिरावट के बाद आज 23 मई को शानदार वापसी की। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के चलते बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 953.18 अंक या 1.17 फीसदी उछलकर 81,905.17 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 299.35 अंक या 1.21 फीसदी की छलांग लगाकर 24,900 के स्तर को पार कर लिया। सबसे अधिक तेजी आईटी और FMCG शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी पर ईटरनल, आईटीसी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और HCL टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे और कारोबार के दौरान 4 फीसदी तक उछल गए।

आइए जानते हैं 4 बड़ी वजहें, जिन्होंने आज बाजार को इस रफ्तार दी है-

1. ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत

एशियाई शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल रहा, जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। साउथ कोरिया के कोस्पी, जापान के निक्केई 225, शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंग सेंग जैसे इंडेक्सो में बढ़त देखी गई। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी आज सुबह बढ़त पर रहा, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ।


2. US बॉन्ड यील्ड में गिरावट

यूएस बॉन्ड यील्ड में हालिया शिखर से गिरावट आने से शेयर बाजारों को राहत मिली है। 10 सालों वाले यूएस ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड 7 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.53 फीसदी पर आ गया। 30 सालों वाले ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में 2007 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर को छूने के बाद गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट अमेरिक संसद में टैक्स और स्पेंडिंग बिल पास होने के बाद आई है, जिससे इक्विटी मार्केट को राहत मिली।

3. IT स्टॉक्स की दमदार चाल

IT कंपनियों के शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। Infosys, Tech Mahindra, HCL Technologies और Coforge जैसे स्टॉक्स में 4% तक की तेजी रही। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन की एक रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें उसने भारत के आईटी सेक्टर पर बुलिश नजरिया दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मांग में स्थिरता और डील से जुड़ी गतिविधियों में तेजी के चलते आईटी शेयरों को लेकर जल्द ही माहौल बदल सकता है।

ब्रोकरेज ने लार्जकैप सेगमेंट में इंफोसिस को अपनी टॉप पिक्स के रूप में चुना है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में उसने कोफोर्ज और परसिस्टेंट सिस्टम्स को उनकी मजबूत ग्रोथ क्षमताओं के चलते अपनी टॉप पिक्स बताया है। बर्नस्टीन को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष से आईटी सेक्टर की अर्निंग्स मोमेंटम में सुधार होगा और वित्त वर्ष 2027 से बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस दिखाई देने लगेगी।

4. टेक्निकल रीबाउंड से सपोर्ट

मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि निफ्टी को अपने 20-दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के पास सपोर्ट मिला है, जिससे संभवतः तकनीकी उछाल आया। HDFC सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च के हेड, देवर्ष वकील ने बताया कि अब इंडेक्स को 24,400 से 24,500 जोन में तत्काल समर्थन मिलने की उम्मीद है, जबकि रेजिस्टेंस स्तर 24,840 और 24,946 पर देखे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- BSE के शेयरों में क्यों दिख रही 67% तक गिरावट? जानिए असली वजह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।