Market today : भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का बाजार पर कोई ज्यादा असर नहीं दिखा है। निफ्टी 90 अंकों की हल्की कमजोरी के साथ 24500 के करीब नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 200 अंक नीचे हैं। वहीं मिडकैप-स्मॉलकैप में फ्लैट कारोबार हो रहा है। ट्रंप टैरिफ के बाद PM मोदी का बड़ा बयान आया है। इसमें कहा गया है कि किसानों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार के लिए किसानों और पशुपालकों का हित सर्वोपरी है। इन फैसलों के लिए व्यक्तिगत कीमत चुकानी होगी। PM ने ये बातें एम.एस. स्वामीनाथन के जन्मशती समारोह में कही हैं।
आज फार्मा और FMCG शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। ल्यूपिन 4 फीसदी उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। ब्रिटानिया में भी तीन फीसदी की तेजी है। वहीं PSUs, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है।
नतीजों के बाद हीरो मोटो टॉप गियर में दिख रहा है। ये शेयर करीब 1.5 फीसदी चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही अच्छे रिजल्ट के दम पर ट्रेंट (TRENT) में निचले स्तरों से खरीदारी आई है। वहीं फोर्टिस (FORTIS) भी 3 फीसदी मजबूती को साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन पहली तिमाही के नतीजों के बाद जिंदल स्टेनलेस (JINDAL STAINLESS) और BHEL वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं।
इटरनल में 7200 करोड़ से ज्यादा का बड़ा सौदा हुआ है। अलीबाबा ग्रुप के एंटफिन सिंगापुर के दो परसेंट हिस्सा बेचने की खबरें हैं। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक में भी 2100 करोड़ रुपये की डील हुई है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी के विजयकुमार ने कहा कि 25 प्रतिशत अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ लागू होने से पहले 21 दिनों का समय भारत को बातचीत करने और संभावित समझौते के लिए मौका देता है। हालांकि,इस मुद्दे पर अनिश्चितता बनी हुई है। यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों पक्ष किस हद तक समझौता करने को तैयार हैं। यूरोपीय संघ जैसे दूसरे साझेदारों के साथ हालिया सफलताओं से उत्साहित राष्ट्रपति ट्रंप के अपने सख्त और संभवतः अनुचित रुख से पीछे हटने की संभावना नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, "भारत के लिए चुनौती ज़्यादा बड़ी है, क्योंकि बातचीत में अमेरिका का पलड़ा भारी है। अब तक भारत की प्रतिक्रिया नपी-तुली और व्यावहारिक रही है। हालांकि बाज़ार में तुरंत घबराहट की संभावना नहीं है, लेकिन बढ़ते ट्रेड टेंशन के बीच निकट भविष्य में मार्केट सेंटीमेंट कमज़ोर रहने की उम्मीद है।"
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।