Share Market Update: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज यानी गुरुवार 22 जून को थम गया। सेंसक्स जहां 284 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 18,771 पर आ गया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। इसके चलते निवेशकों के आज शेयर बाजार में करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सबसे अधिक गिरावट पावर, यूटिलिटी और टेलीकॉम, आईटी और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट में भी मारकाट की स्थिति रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 1.07 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.64 फीसटी टूदकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 284.26 अंक या 0.45 फीसदी टूटकर 63,238.89 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 85.60 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 18,771.25 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के 2.03 लाख करोड़ डूबे
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक 0.95 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टाटा स्टील (Tata Steel), एचडीएफसी (HDFC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.48% से लेकर 0.73% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 20 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक 2.35% की गिरावट रही। इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors), एशियन पेंट्स (Asian Paints), पावर ग्रिड (Power Grid) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 1.47% से लेकर 2.05% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,203 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,655 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,319 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,203 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 133 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।