Share Market Update: भारतीय शेयर बाजारों में करीब 3 दिनों बाद बुधवार 26 जुलाई को तेजी लौटी। सेंसेक्स जहां 356 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 19,750 के पार चला गया। सबसे अधिक तेजी टेलीकॉम, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और FMCG शेयरों में देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों को छोड़कर लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी का रुख रखा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.34 फीसदी और 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 351.49 अंक या 0.53 फीसदी गिरकर 66,707.20 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 97.70 अंक या 0.50 फीसदी बढ़कर 19,778.30 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों की 1.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक 3.30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद आईटीसी (ITC), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), सन फार्मा (Sun Pharma) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.45% से लेकर 2.14% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे अधिक गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक 2.29% की गिरावट रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 0.83% से लेकर 1.37% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
1,907 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,696 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,907 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,628 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 188 शेयरों में आज कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगा। वहीं 218 शेयर अपनी लोअर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।