Get App

Stock Market Strategy: इस समय बाजार में सिर्फ लॉन्ग बनाने के बारे में सोचें, अनुज सिंघल से जानें कहां मिलेगा मुनाफे का डोज

Stock Market Strategy: इस बाजार में सिर्फ और सिर्फ लॉन्ग के बारे में सोचिए। कल बाजार ने आपको एक नया SL दिया है। आज अगर गैप अप हुआ तो वो SL और भरोसा बढ़ाएगा। अब नया क्लोजिंग स्टॉप है कल का निचला स्तर, यानी 25,077 पर है। हमने लॉन्ग रहने का नजरिया पॉलिसी से 1 दिन पहले से बनाया था। गुरुवार से टेक्निकल कारण से हम लॉन्ग हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 8:50 AM
Stock Market Strategy: इस समय बाजार में सिर्फ लॉन्ग बनाने के बारे में सोचें, अनुज सिंघल से जानें कहां मिलेगा मुनाफे का डोज
बाजार में अब वापस एक बुल मार्केट है। सबसे बड़ा उदाहरण है शेयर खबरों पर कैसे रिएक्ट करते हैं ।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

इस बाजार में सिर्फ और सिर्फ लॉन्ग के बारे में सोचिए। कल बाजार ने आपको एक नया SL दिया है। आज अगर गैप अप हुआ तो वो SL और भरोसा बढ़ाएगा। अब नया क्लोजिंग स्टॉप है कल का निचला स्तर, यानी 25,077 पर है। हमने लॉन्ग रहने का नजरिया पॉलिसी से 1 दिन पहले से बनाया था। गुरुवार से टेक्निकल कारण से हम लॉन्ग हैं। शुक्रवार की पॉलिसी ने लॉन्ग पर मुहर लगाई। अब नजरिया यही है कि इस ट्रेड से आपको SL ही बाहर निकालेगा। अब वो SL आज लगेगा, कल या अगले हफ्ते हमें नहीं पता। 24,600 से हम लॉन्ग हैं, देखते हैं ये कहां पर रुकेगा। हो सकता है आपका SL 25,000 पर लगे या हो सकता है 26,000 पर।

आज थोड़ा फर्क ये है कि अब हम अपट्रेंड में हैं । आज देखना होगा कि volatility रहेगी या ट्रेंडिंग दिन होगा। FIIs अभी भी शॉर्ट हैं और कवर नहीं कर रहे हैं । लगता है ये FIIs शॉर्ट करके दिवालिया होना चाहते हैं । ट्रेंडिंग मार्केट शॉर्ट्स का कचुम्बर निकाल देती हैं । बस ध्यान रखिए आज तेजी का तीसरा दिन होगा । आज ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफावसूली हो सकती है।

जेन स्ट्रीट की SEBI जांच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें