अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
बाजार के लिए कल का सेशन थोड़ा निराशाजनक रहा। बड़े गैप अप के बाद दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। जब बाजार अच्छी खबर पर नहीं चले तो कुछ दिक्कत है। हां, हो सकता है कि कल 'Sell on news' हुआ हो। आज देखते हैं, बाजार का रुझान कैसा रहेगा। निफ्टी आज खुलते ही 20 और 50 DEMA की रेंज को टेस्ट करेगा। निफ्टी के लिए पहला पड़ाव 24,750-24,800 पर है। 24,800 के ऊपर टिके तो शायद फिर से 24,950 टेस्ट हो । लेकिन आज भी सबसे अहम है बाजार की क्लोजिंग । बाजार का 2-3 दिन दिन के हाई पर बंद होना जरूरी है। FIIs के शॉर्ट्स को किसी भी रैली से डर नहीं लग रहा। कल 250 अंकों के गैपअप पर कवरिंग छोड़िए, उन्होंने और शॉर्ट्स जोड़ दिए। सवाल ये है कि आखिर शॉर्ट्स में इतना भरोसा क्यों है?अब या तो ये शॉर्ट्स बहुत स्मार्ट हैं या overconfident। अगले 2-3 महीनों में इसका जवाब मिलेगा।
बाजार के 7 बड़े गुरुमंत्र
1: स्क्रीन का सम्मान करें, कभी झूठ नहीं बोलती
2: रिटेल के लिए SL सबसे बड़ा हथियार
3: घाटे को फटाफट काटें, मुनाफे में बने रहें
4: बाजार को खेल का मैदान समझें, कसीनो नहीं
5: हमेशा बड़े ट्रेंड के साथ रहें
6: संदिग्ध प्रोमोटर वाली कंपनियों से दूर रहें
7: ट्रेडिंग/ निवेश के मुनाफे का कुछ हिस्सा समाज कल्याण पर खर्च करें
बाजार: अब क्या हैं ट्रिगर्स?
पीयूष गोयल ने कहा है कि नवंबर तक अमेरिका के साथ डील होगी। अमेरिका की ओर से भी पिछले 2 दिनों में कोई निगेटिव बयान नहीं आया है। GST कट बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव रिफॉर्म है। इस रिफॉर्म को 1 दिन के प्राइस मूव से नहीं देखना चाहिए। बाजार अब अगले 2-3 तिमाहियों के नतीजे देखेगा। अगर GST कट का असर दिखा तो बड़ी रैली हो सकती है । निफ्टी अब केवल 20x PE पर ट्रेड कर रहा है। अगर कंपनियों के नतीजे सुधरे और 18-19x PE पर आया तो आंख बंदकर खरीदारी का जोन है। भारत के बाजार अब बिल्कुल भी महंगे नहीं हैं। सिर्फ FII बिकवाली और अमेरिका से ट्रेड डील ही अब बड़ी चिंता हैं। घरेलू खरीदारी और अर्थव्यवस्था दोनों काफी मजबूत हैं।
बाजार: अब क्या रणनीति बनाएं?
अभी भी अपना फोकस कंजम्प्शन शेयरों पर रखिए। ऑटो, FMCG और रिटेल शेयरों में हर गिरावट पर खरीदारी करें। बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग नहीं, ETF निवेश करें
ट्रेडर हैं तो स्क्रीन का सम्मान करें । निफ्टी में फिलहाल दोनों तरफ की ट्रेड्स हैं। बाजार में इस समय रिलेटिव स्ट्रेंथ के साथ रहें। जहां फंडामेंटल सुधार दिख रहा है, उन शेयरों में बने रहें। इसका सबसे बड़े उदाहरण हैं: हीरो, TVS मोटर और M&M। बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग बॉटम न खोजें। अपना 75% पोर्टफोलियो घरेलू इकोनॉमी शेयरों में रखें। 25% कैश रखिए, ट्रेड डील हो तो ग्लोबल शेयरों में निवेश करें।
निफ्टी पर स्ट्रटैटेजी
पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 (20 और 50 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,900-24,950 (कल का traded high) पर है। पहला सपोर्ट 24,700-24,750 (न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,600-24,650 (ऑप्शंस जोन) पर है। अगर 24,800 पार ना हो पाए तो 24,850 के SL के साथ शॉर्ट करें। अगर निफ्टी 24,650 होल्ड करता है तो 24,600 के SL के साथ खरीदें।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी बेहद ओवरसोल्ड है, लेकिन उछाल में बिकवाली पर पैसा बन रहा है। 10 DEMA 54,300 और फिर 50 DEMA 54,400 पर है। इसके बाद अगला रजिस्टेंस 20 DEMA यानी 54,800 पर है। अभी तक बैंक निफ्टी में रैली फेल होने पर SELL में ही पैसा बना है। फिलहाल रिटेल के लिए बैंक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं है ।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।