Credit Cards

Stock market : 9 या 10 अक्टूबर से बाजार फिर से पकड़ेगा रफ्तार- MOFSL के चंदन तापड़िया

चंदन तापड़िया ने निफ्टी पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी में 27 सितंबर को इलेक्शन के दिन के लो से लगभग 81 दिन पूरे हुए हैं। इलेक्शन के दिन का लो 21281 पर स्थित है। यहां से बाजार ने 81 दिनों में करीब 5000 अंकों की तेजी देखी। ऐसे में बाजार में करेक्शन ड्यू था

अपडेटेड Oct 04, 2024 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
चंदन तापड़िया ने कहा अब दो बातें हो सकती हैं। पहली या तो निफ्टी 3 दिन इसी रेंज में रह जाए या फिर इसमें और करेक्शन आ जाए

Market news : बाजार पर जियोपॉलिटिकल टेंशन हावी है। सेंसेक्स-निफ्टी 0.25 फीसदी तक कमजोर हैं। बैंक निफ्टी भी ऊपर से हल्का हुआ है। हालांकि मिडकैप शेयरों में निचले स्तरों से रिकवरी आई है। मिडकैप इंडेक्स में आज के लो से 900 प्वाइंट का सुधार देखने को मिला है। ऐसे में सवाल है कि आगे इंडेक्स की चाल कैसे रह सकती है और इसमें कमाई के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए। इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं मोतीलाल ओसवाल (MOFSL)के चंदन तापड़िया।

चंदन तापड़िया ने निफ्टी पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी में 27 सितंबर को इलेक्शन के दिन के लो से लगभग 81 दिन पूरे हुए हैं। इलेक्शन के दिन का लो 21281 पर स्थित है। यहां से बाजार ने 81 दिनों में करीब 5000 अंकों की तेजी देखी। अभी हाल का लाइफ टाइम हाई था वह 26277 था। 81 डे गेन के हिसाब से बहुत अहम स्तर है और ये 9 का स्क्वैयर नबंर भी है। ऐसे में लग रहा था कि एक साइकिल पूरी हुई है। इसके चलते बाजार में एक करेक्टिव मूव या कंसोलीडेटिव मूव आ सकता है।

HDFC बैंक ने जारी किए सितंबर शेयर होल्डिंग पैटर्न, ट्रैकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह से जानें अब क्या हो रणनीति


निफ्टी के लिए 24850 की स्तर काफी अहम, बनी रहे नजर

चंदन ने आगे कहा कि आमतौर पर जब भी ऐसा होता है तो 9 के स्क्वैयर में बाजार 6-9 दिन का करेक्टिव या कंसोलीडेटिव मूव देता है। हालांकि बाजार में गिरावट की संभावना थी। लेकिन इतनी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं थी। अब अगर नए समीकरण से बात करें तो जो 27 सितंबर का टॉप बना है उसके बाद बाजार में 5 दिन नए टॉप बने हैं। अब 3 दिन बाजार को कंसोलीडेट करना होगा। ऐसे में बाजार में दो बातें हो सकती है। पहली या तो निफ्टी 3 दिन इसी रेंज में रह जाए या फिर इसमें और करेक्शन आ जाए। कहीं न कहीं निफ्टी के लिए 24850 की स्तर काफी अहम है। इस पर नजरें रहनी चाहिए। तीन दिन के हिसाब से देखें तो अगर बाजार को मजबूती दिखानी है तो निफ्टी में अगला ट्रिगर 9 या 10 अक्टूबर को आएगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।