बजट में बाजार के लिए नहीं होगा कुछ खास, आईटी शेयर में दिख रही रिकवरी की उम्मीद

Market outlook : पुनीता का कहना है कि इस बजट में बाजार के लिए कुछ खास होने की संभावना नहीं है। बजट का फोकस चुनाव पर होगा। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीन-चार ऐसी चीजें हैं जिन्हें बाजार इग्नोर कर रहा है। बाजार को इन चीजों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। हालांकि बाजार में रिटेल निवेशकों का बढ़ता रुझान बाजार को तेजी के मोड में बनाए हुए है

अपडेटेड Jan 17, 2024 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
पुनीता का कहना है कि निजी बैंकों के वैल्यूएशन काफी हाई हैं ऐसे में इनमें तेजी नहीं आ पा रही है। बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है

Stock market: इस साल आम चुनाव है इसलिए एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा। बजट से बाजार के लिए क्या संकेत हैं, बजट से बाजार की क्या उम्मीदें हैं। इन सब पर खास चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं पैसेफिक पैराजिम एडवाइजर्स (Pacific Paradigm Advisors) की फाउंडिंग पार्टनर पुनीता कुमार सिन्हा, जिनके पास इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है। पुनीता ग्लोबल मार्केट पर अच्छी पकड़ रखती हैं। इमर्जिंग मार्केट पर भी इनकी अच्छी पकड़ है। पुनीता कई कंपनियों में स्वतंत्र डायरेक्टर हैं। ये ग्लोबल इकोनॉमी को बखूबी ट्रैक करती हैं।

बजट में बाजार के लिए कुछ खास होने की संभावना नहीं

पुनीता का कहना है कि इस बजट में बाजार के लिए कुछ खास होने की संभावना नहीं है। बजट का फोकस चुनाव पर होगा। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीन-चार ऐसी चीजें हैं जिन्हें बाजार इग्नोर कर रहा है। बाजार को इन चीजों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। हालांकि बाजार में रिटेल निवेशकों का बढ़ता रुझान बाजार को तेजी के मोड में बनाए हुए है। हमारे बाजारों में रिटेल निवेशकों की तरफ से आने वाला निवेश इस समय इतना ज्यादा है कि कोई निगेटिव खबर आने पर भी बाजार पर असर नहीं पड़ रहा है। लेकिन हमें दुनिया में बढ़ते जियोपोलिटिकल तनाव, रेड सी में दिक्कत के कारण बढ़ती लागत, अमेरिका में दरों में होने वाली कटौती में हो रही देरी और अमेरिका और भारत में होने वाले चुनाओं को इग्नोर नहीं करना चाहिए। इनको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।


कमजोर बाजार में भी पीएसयू शेयर भागे, एक्सपर्ट्स को कुछ शेयरों के वैल्यूशन अभी भी लग रहे सस्ते

आईटी शेयरों में तेजी मुमकिन

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए पुनीता ने कहा कि ये एक सेफ सेक्टर है। ये शेयर अभी चले नहीं हैं। आईटी के अब तक आये नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। ऐसे में इन शेयरों में तेजी आई है। अब यूएस इकोनॉमी में थोड़ी रिकवरी आ रही है। ऐसे में आईटी शेयर अब तेजी पकड़ते दिख सकते हैं।

बैंकों के वैल्यूएशन काफी हाई

बैंक शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि निजी बैंकों के वैल्यूएशन काफी हाई हैं ऐसे में इनमें तेजी नहीं आ पा रही है। बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। बहुत सारे पीएसयू बैंक भी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में इस सेक्टर में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही फोकस करना होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 17, 2024 3:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।