Credit Cards

शेयर बाजार पिछले हफ्ते करीब 5% टूटा, लेकिन इन 22 स्मॉलकैप शेयरों ने दिया 43% तक का मजबूत रिटर्न

Stock market: इस हफ्ते BSE सेंसेक्स 4.98 फीसदी गिरकर 78041.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 4.76 फीसदी गिरकर 23587.50 के लेवल पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए, जिसमें BSE पावर और मेटल इंडेक्स में लगभग 7 फीसदी की गिरावट आई

अपडेटेड Dec 22, 2024 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
Stock market: शेयर बाजार में पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही साढ़े चार फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

Stock market: शेयर बाजार में पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही साढ़े चार फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4091.53 अंक या 4.98 फीसदी नीचे आया। भारतीय शेयर बाजार में यह जून 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। सप्ताह की शुरुआत अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों की घोषणा के साथ हुई। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती तो की, लेकिन 2025 में ब्याज दरों में सिर्फ दो बार कटौती का संकेत दिया, जिसके चलते मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हुआ।

FII ने फिर शुरू की बिकवाली

सप्ताह के दौरान फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) ने 15828.11 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि DII ने 11873.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिलचस्प बात यह है कि इसी अवधि के दौरान स्मॉल कैप शेयरों में 10-43 फीसदी तक की अच्छी खासी बढ़त देखी गई।


इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 4.98 फीसदी गिरकर 78041.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 4.76 फीसदी गिरकर 23587.50 के लेवल पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए, जिसमें BSE पावर और मेटल इंडेक्स में लगभग 7 फीसदी की गिरावट आई, BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 6 फीसदी की गिरावट आई, BSE टेलीकॉम इंडेक्स में 5.7 फीसदी की गिरावट आई।

इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखा एक्शन

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आई। सांघी इंडस्ट्रीज, टीएआरसी, संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स, जय कॉर्प, एंजेल वन, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन, एमएम फोर्जिंग्स, आरपीएसजी वेंचर्स, अबंस होल्डिंग्स, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, एनआईआईटी, लिंकन फार्मास्यूटिकल्स, टेक्समैको इंफ्रास्ट्रक्चर एंड होल्डिंग्स, बाजेल प्रोजेक्ट्स में 12-20 फीसदी की गिरावट आई।

दूसरी ओर, फेयरकेम ऑर्गेनिक्स, टैनफैक इंडस्ट्रीज, वक्रांगी, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, केफिन टेक्नोलॉजीज, जेन टेक्नोलॉजीज, चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज और कॉस्मो फर्स्ट के शेयरों में 14-48 फीसदी तक की तेजी आई।

Untitled

Nifty के लिए ये लेवल होंगे अहम 

कोटक सिक्योरिटीज के VP- टेक्निकल रिसर्च अमोल अठावले के मुताबिक, "वीकली चार्ट ने एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाई है और लंबे समय के बाद निफ्टी 200-डे SMA से नीचे बंद हुआ, जो काफी हद तक नेगेटिव है। हमारा मानना ​​है कि जब तक निफ्टी 200-डे SMA या 23800/78300 से नीचे रहता है, तब तक कमजोर सेंटीमेंट जारी रहने की संभावना है। इस स्तर से नीचे बाजार 23400-23200/77500-77000 तक फिसल सकता है।"

उन्होंने कहा, "दूसरी ओर, अगर यह 23800/78300 से ऊपर चढ़ता है, तो पुलबैक फॉर्मेशन 24000/80000 तक जारी रहने की संभावना है। आगे भी तेजी आ सकती है, जिससे बाजार 24200/80600 तक पहुंच सकता है।"

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।