Stock Market Today: डिक्सन टेक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयरों में दिखेगा एक्शन, इन शेयरों में भी आएगी तेजी

Stock Market Today: पहली तिमाही के नतीजे ठीक-ठाक है।लेकिन शेयर काफी चल चुका है और महंगा है। न्यू बिजनेस प्रीमियम 7,272 करोड़ रुपये पर रहा। टोटल APE 3,225 करोड़ रुपये पर रहा। रिटेल APE 2,777 करोड़ रुपये पर रहा।वैल्यु ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 809 करोड़ रुपये पर रहा।

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
BALKRISHNA IND का शेयर और सेक्टर दोनों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है।

Stock Market Today: कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी मामूली सुस्ती के साथ 25150 के करीब पहुंचा है। हालांकि बैंक निफ्टी हरे निशान में बने रहने में कामयाब है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी फ्लैट रहा। ऐसे में आज खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है जिसे सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बताया है। आइए डालते हैं इसपर एक नजर।

फोकस में डिक्सन टेक (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर्स में से एक है। कंपनी नए कारोबार में उतर रही है। कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल में उतरी है। कंपनी Q टेक इंडिया में 51% हिस्सा खरीदेगी। नोमुरा की खरीदारी की राय दी है और इसके लिए टार्गेट 21,409 पर दिया है। वहीं CLSA की OUTPERFORM रेटिंग की राय है जबकि 19,000 पर टारगेट दिया है।


फोकस में ICICI Lombard (Green)

पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे अच्छे रहे। Q1 में ऑपरेटिंग मुनाफा 30% बढ़कर 654 करोड़ रुपये पर पहुंचा। कंपनी के नेट अर्न्ड प्रीमियम में 14% बढ़कर 5,136 करोड़ रुपये पर पहुंचा। कंबाइंड रेश्यो 0.59% बढ़कर 102.9% पर आया।

फोकस में HDFC Life ( Red)

पहली तिमाही के नतीजे ठीक-ठाक है।लेकिन शेयर काफी चल चुका है और महंगा है। न्यू बिजनेस प्रीमियम 7,272 करोड़ रुपये पर रहा। टोटल APE 3,225 करोड़ रुपये पर रहा। रिटेल APE 2,777 करोड़ रुपये पर रहा।वैल्यु ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 809 करोड़ रुपये पर रहा। VNB मार्जिन 25.1% पर आया।

NCC

दो दिनों से अच्छा प्राइस एक्शन रहा। एक ही कैंडल में 20 DEMA और 50 DMA पार निकला है। तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। वायदा में अच्छी शॉर्ट-कवरिंग नजर आई।

BALKRISHNA IND

शेयर और सेक्टर दोनों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। शेयर 200 DMA के पार निकलने के कगार पर है। कल करीब तीन गुना डिलिवरी वॉल्यूम रहा। भाव एक महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। IVs एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा। वायदा में शॉर्ट-कवरिंग नजर आई।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।