Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने नए साल के पहले दिन निवेशकों की झोली 1.22 लाख करोड़ रुपये डाले। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने दिन के कारोबार के दौरान अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स जहां पहली बार 72,561.91 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 21,834.35 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया। हालांकि आखिरी घंटे में हुई तेज बिकवाली के दोनों इंडेक्स मामूली बढ़ते के साथ बंद हुए। हालांकि ब्राडर मार्केट में अच्छी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73% की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी ऑयल एंड गैस, टेलीकम्युनिकेशंस, आईटी और फार्मा शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में मामूली गिरावट रही।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 31.68 अंक या 0.044% की तेजी के साथ 72,271.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों का वाला सूचकांक, निफ्टी (Nifty) 10.50 अंक या 0.048 फीसदी बढ़कर 21,741.90 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹1.22 लाख करोड़ कमाया
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में 11 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक 2.94% की तेजी रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), नेस्ले इंडिया (Nestle India), पावर ग्रिड (Power Grid) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 0.71% से लेकर 1.66 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स बाकी 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर 0.66% से लेकर 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
2,527 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,047 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,527 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,364 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 156 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 392 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 16 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।