सोमवार 1 जनवरी का दिन इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के निवेशकों के लिए अच्छा साबित हो रहा है। शेयर में शुरुआती कारोबार में करीब 6 प्रतिशत बढ़त देखी गई और 1 साल का नया हाई क्रिएट हुआ। ऐसी खबरें हैं कि NLC के ओडिशा प्रोजेक्ट के लिए BHEL (Bharat Heavy Electricals Limited), L&T को पीछे छोड़कर सबसे कम बोली लगाने वाली बिडर बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BHEL ने तालाबीरा प्रोजेक्ट के लिए NLC से 19,422 करोड़ रुपये का कॉन्ट्र्रैक्ट हासिल किया है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी रिलीज नहीं हुई है।
फिर भी BHEL के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। 1 जनवरी को सुबह शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 199.35 रुपये पर खुला। कुछ ही पलों में इसने पिछले बंद भाव से करीब 5.8 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 204.65 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यह शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। एनएसई पर भी शेयर बढ़त के साथ 199 रुपये पर खुला और फिर 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 204.65 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 198 रुपये के आसपास सेटल हुआ है। बीएसई के मुताबिक, BHEL का मार्केट कैप वर्तमान में 70,459.55 करोड़ रुपये है।
BHEL में सरकार की 63.17% हिस्सेदारी
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तालाबीरा प्रोजेक्ट के तहत BHEL, ओडिशा के तालाबीरा में NLC India के लिए 800-800 MW क्षमता की 3 अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल यूनिट लगाएगी। पिछले एक साल में केंद्र सरकार के मालिकाना हक वाली BHEL के शेयर ने 140 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है। सितंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 63.17 प्रतिशत और पब्लिक की 36.83 प्रतिशत थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।