Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 2 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल और लाल सागर में तनाव बढ़ने के चलते निवेशकों ने बाजार से पैसे निकालने को तरजीह दिया। सेंसेक्स 379 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 21,650 के पास आ गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 66 हजार करोड़ रुपये डूब गई। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग और आईटी शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर फार्मा, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी का रुख रहा।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 379.46 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 71,892.48 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों का वाला सूचकांक, निफ्टी (Nifty) 76.10 अंक या 0.35 फीसदी लुढ़ककर 21,665.80 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹68 लाख करोड़ डूबे
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 8 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में सबसे अधिक 2.85% की तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance),भारती एयरटेल (Bharti Airtel), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 0.70% से लेकर 1.76 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स बाकी 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), लर्सन एंड टुब्रो (L&T) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर 0.66% से लेकर 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
1,994 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,929 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,994 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,810 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 125 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 379 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 18 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।