Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market news-ग्लोबल संकेत ठीकठाक हैं। इसके बावजूद गिफ्ट निफ्टी में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। कल FIIs ने कैश में करीब 2500 करोड़ की बिकवाली की। हालांकि US में और रेट कट की उम्मीदें बढ़ी हैं। रिटेल महंगाई के आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहे हैं। अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए है। एशिया भी मजबूत कारोबार हो रहा है

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
Stock Marke : अमेरिकी डॉलर ने गुरुवार को दुनिया की दूसरी बड़ी मुद्राओं के मुकाबले एक वर्ष के उच्चतम स्तर को फिर से हासिल कर लिया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.53 के स्तर पर दिख रहा है

Market Today-भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 14 नवंबर को सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी 13 नवंबर को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट दिखी थी। महंगाई की बढ़ती चिंताओं और मेटल शेयरों में बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया। निफ्टी अब 27 सितंबर के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से लगभग 10 फीसदी गिर चुका है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 984 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 77,690 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 324 अंक या 1.4 फीसदी गिरकर 23,559 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारतीय बाजारों के लिए संकेत अच्छे नहीं


ग्लोबल संकेत ठीकठाक हैं। इसके बावजूद गिफ्ट निफ्टी में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। कल FIIs ने कैश में करीब 2500 करोड़ की बिकवाली की। हालांकि US में और रेट कट की उम्मीदें बढ़ी हैं। रिटेल महंगाई के आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहे हैं। अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए है। एशिया भी मजबूत कारोबार हो रहा है।

वायदा में 45 नए शेयरों की एंट्री होगी

वायदा में 45 नए शेयरों की एंट्री होगी। डीमार्ट के साथ 6 न्यू एज कंपनियां जोमैटो, Paytm, PB फिनटेक, नायका को जगह मिली है। BSE, CDSL और जियो फाइनेंशियल भी F&O का हिस्सा होंगे। ये बदलाव 29 नवंबर से लागू होंगे।

आयशर मोटर्स के नतीजे अनुमान पास

आयशर मोटर्स के नतीजे अनुमान से आसपास रहे हैं। कंपनी के दूसरी तिमाही के मुनाफे में 8 परसेंट तो आय में साढ़े 3 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। मार्जिन पर एक परसेंट का दबाव आया है।

PI इंडस्ट्रीज के Q2 नतीजे अच्छे, दीपक नाइट्राइट का मुनाफा 5.3% घटा

दूसरी तिमाही में PI Industries के नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी का प्रॉफिट 6 फीसदी तो रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन में भी 2 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। उधर Deepak Nitrite का मुनाफा 5 फीसदी से ज्यादा घटा है लेकिन आय में 14 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

वोडाफोन आइडिया को Q2 में 7,176 Cr का घाटा

दूसरी तिमाही में वोडाफोन आइडिया का घाटा तिमाही आधार पर बढ़ा है। कंपनी को 7 हजार 176 करोड़ रुपए का घाटा हुआ हुआ है। हांलाकि रेवेन्यू में 4 फीसदी की ग्रोथ हुई है। ARPU 154 रुपए से बढ़कर 166 रुपए हो गया है।

हीरोमोटो और ग्रासिम के नतीजे आज

आज निफ्टी की कंपनियों हीरो मोटो और ग्रासिम के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। हीरो मोटो का स्टैंडअलोन मुनाफा 10 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं मार्जिन में सुधार दिख सकता है। साथ ही आज वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

निफ्टी जब तक 23805-23847 के लेवल को नहीं करता पार, तब तक SELL ऑन राइज की रणनीति पर करें काम: वीरेंद्र कुमार

US की बॉन्ड यील्ड में तेजी

अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में तेजी आई है। यूएस 30 ईयर बॉन्ड यील्ड 4.66 फीसदी पर, 10 ईयर बॉन्ड यील्ड 4.48 फीसदी पर, 5 ईयर बॉन्ड यील्ड 4.33 फीसदी पर और 2 ईयर बॉन्ड यील्ड 4.31 फीसदी आ गई है।

डॉलर इंडेक्स

अमेरिकी डॉलर ने गुरुवार को दुनिया की दूसरी बड़ी मुद्राओं के मुकाबले एक वर्ष के उच्चतम स्तर को फिर से हासिल कर लिया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.53 के स्तर पर दिख रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 14, 2024 9:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।