Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 15 अक्टूबर को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। GIFT निफ्टी बढ़त के साथ 25,240 के आसपास कारोबार कर रहा है ये ब्रॉर इंडेक्सों के लिए एक अच्छा संकेत है। कुछ सत्रों तक रेंजबाउंड रहने के बाद 14 अक्टूबर को तेजड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर कब्ज़ा कर लिया और निफ्टी को इंट्राडे में 25,150 के पार पहुंचा दिया। कल मेटल और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 591.69 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 81,973.05 पर और निफ्टी 163.70 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 25,128 पर बंद हुआ।
