Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- दूसरी तिमाही में HCL TECH के नतीजे मजबूत रहे हैं। डॉलर रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से ज्यादा रहे हैं। लेकिन कमजोर अन्य आय से मुनाफे पर असर दिखा है। रिलायंस इंडस्ट्रूीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी को दूसरी तिमाही में डिजिटल और अपस्ट्रीम कारोबार से सहारा मिला है। जियो का प्रदर्शन भी दमदार रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 8:59 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Marke : कच्चे तेल के मोर्चे पर बाजार के लिए राहत की खबर है। OPEC की ओर से 2024 के लिए लगातार तीसरी बार डिमांड अनुमान घटाने से क्रूड फिसल गया है

Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 15 अक्टूबर को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। GIFT निफ्टी बढ़त के साथ 25,240 के आसपास कारोबार कर रहा है ये ब्रॉर इंडेक्सों के लिए एक अच्छा संकेत है। कुछ सत्रों तक रेंजबाउंड रहने के बाद 14 अक्टूबर को तेजड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर कब्ज़ा कर लिया और निफ्टी को इंट्राडे में 25,150 के पार पहुंचा दिया। कल मेटल और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 591.69 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 81,973.05 पर और निफ्टी 163.70 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 25,128 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

अनुमान से अच्छे रहे RIL के नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रूीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी को दूसरी तिमाही में डिजिटल और अपस्ट्रीम कारोबार से सहारा मिला है। जियो का प्रदर्शन भी दमदार रहा है। ARPU 7.4 फीसदी बढ़कर 195 रुपए पर रहा है। सब्सक्राइबर बेस ग्रोथ भी 4 फीसदी रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें