Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को पिछले पांच सत्रों में अपने चौथे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 5,841.47 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला देखने को मिल रहा है। निवेशकों की नजर चीन के अहम आर्थिक आंकड़ों पर लगी हुई है

अपडेटेड Oct 18, 2024 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement
Stock Marke : शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला देखने को मिल रहा है। निवेशकों की नजर चीन के अहम आर्थिक आंकड़ों पर लगी हुई है। इसके साथ ही जापान के महंगाई के आंकड़ों पर भी बाजार की नजर है।

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 18 अक्टूबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट-निफ्टी लाल निशान में कारोबार करेत हुए बाजार के कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा है। वहीं, 17 अक्टूबर को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट जारी रही। बेंचमार्क निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच 24,750 से थोड़ा नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 494.75 अंक या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,006.61 पर और निफ्टी 221.50 अंक या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 24,749.80 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गाजा में इजरायल का युद्धविराम का संकेत, IDF ने याह्या सिनवर को मार गिराया


गाजा में इजरायल ने दिए युद्धविराम के संकेत दिए हैं। हमास के नेता याह्या सिनवर को मारने के बाद इजरायली PM का बयान आया है। इसमें कहा गया है कि हमास हथियार डाले और बंधकों को रिहा करे तो युद्ध आज खत्म हो सकता है।

इंफोसिस के नतीजे अनुमान के मुताबिक

इंफोसिस ने दूसरी तिमाही में अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। डॉलर रेवेन्यू में 3.8 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। FY25 के लिए CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 3-4 फीसदी से बढ़ाकर 3.75-4.5 फीसदी किया गया है।

विप्रो के Q2 नतीजे अनुमान से अच्छे

दूसरी तिमाही में विप्रो के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। IT रेवेन्यू में करीब 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से थोड़ा ज्यादा रहा है। लार्ज डील बुकिंग 10 तिमाहियों की ऊंचाई पर रही है। लेकिन तीसरी तिमाही का IT सर्विस रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बेहद कमजोर रहा है। कंपनी ने 1 पर 1 बोनस शेयर देने का एलान किया है।

एक्सिस बैंक: मुनाफा और NII अनुमान से ज्यादा

दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक के मुनाफे में 18 फीसदी तो ब्याज आय में 10 फीसदी का उछाल आया है। दोनों आंकड़े अनुमान से ज्यादा रहे है। करीब 4 फीसदी के साथ मार्जिन फ्लैट रहा है। लेकिन अनसिक्योर्ड और दूसरे एसेट क्लास में एसेट क्वालिटी को लेकर मैनेजमेंट ने चिंता जताई है।

HYUNDAI IPO से रिटेल ने बनाई दूरी

देश का सबसे बड़ा IPO QIB के दम पर भरा है। HYUNDAI मोटर्स IPO में रिटेल का हिस्सा महज 50 फीसदी ही भरा है। NII कैटेगरी भी पूरी सब्सक्राइब नहीं हुआ है। हलांकि QIB हिस्सा करीब 7 गुना भरा है।

गिफ्ट-निफ्टी

गिफ्टी निफ्टी आज ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए कमजोरी के संकेत दे रहा है। फिलहाल 7.50 बजे के आसपास ये 125.50 अंक यानी 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,735 के आसपास दिख रहा है।

एशियाई बाजार

शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला देखने को मिल रहा है। निवेशकों की नजर चीन के अहम आर्थिक आंकड़ों पर लगी हुई है। इसके साथ ही जापान के महंगाई के आंकड़ों पर भी बाजार की नजर है। जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की तेजी है। हैंग सेंग 0.39 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार भी तेजी में है। हालांकि कोस्पी में 0.41 फीसदी और शांघाी कम्पोजिट में 0.29 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

अमेरिकी बाजार

डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को पिछले पांच सत्रों में अपने चौथे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 5,841.47 अंक पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 6.53 अंक या 0.04 फीसदी चढ़कर 18,373.61 पर बंद हुआ। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 161.35 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 43,239.05 पर बंद हुआ था।

यूएस बॉन्ड यील्ड

अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 10 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.08 फीसदी पर दिख रही है। 2-वर्षीय बांड यील्ड 27 बेसिस प्वाइंट घटकर 3.96 फीसदी पर आ गई है।

डॉलर इंडेक्स सपाट

शुक्रवार को डॉलर लगातार तीसरे वीकली गेन की ओर बढ़ता दिखा। यूरोपीय सेंट्रल बैंक के नरम रुख और मजबूत अमेरिकी आंकड़ों से इसको मदद मिली। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि खासकर अगर डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद जीतते हैं तो अमेरिकी ब्याज दरों में कितनी तेजी से गिरावट आ सकती है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 103.75 पर दिख रहा है।

एशियाई करेंसी

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई करेंसीज ज़्यादातर बढ़त पर कारोबार कर रही थीं। चीन की रेनमिनबी और मलेशियाई रिंगिट में मामूली गिरावट आई थी। महीने-दर-महीने के आधार पर, थाई बहत को छोड़कर, अन्य सभी करेंसीज ने नकारात्मक रिटर्न दिया है। जिसमें जापानी येन में 5 प्रतिशत की गिरावट आई, उसके बाद दक्षिण कोरियाई वॉन और फिलीपींस पेसो में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Trade setup for today : बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, 24700 से नीचे जाने पर 24550 तक गिर सकता है निफ्टी

FIIs और DII एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 17 अक्टूबर को 7,421 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,979 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।