Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Marke Market Today- GIFT निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जो दिन की अच्छी शुरुआत होने का संकेत है। एशियाई बाजारों में चौतरफा हरियाली नजर आ रही है। निक्केई में 0.54 फीसदी की तेजी दिख रही है। नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
Market Cues: अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 9 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.40 फीसदी पर गया है। वहीं, अमेरिका में 2-ईयर बांड ईल्ड 10 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.27 फीसदी पर आ गया है

Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 19 नवंबर को सपाट से पॉजिटिव शुरुआत देखने को मिल सकती है। क्योंकि GIFT निफ्टी आज बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहा है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन निफ्टी में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रखी। यह फरवरी 2023 के बादकी इसकी सबसे लंबी गिरावट रहा। कल आईटी और एनर्जी शेयरों में भारी बिकवाली हुई। सेंसेक्स में भी उतार-चढ़ाव भरा दिन रहा। इसमें 900 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

अमेरिकी फेड द्वारा दरों में कटौती में सुस्ती की संभावना, दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे, निरंतर हो रही विदेशी निकासी और हाई वैल्यूएशन की चिंताओं के कारण बाजार की धारणा खराब रही जिससे निवेशक चिंतित हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 241 अंक या 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 77,339 पर और निफ्टी 79 अंक की गिरावट के साथ 23,454 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


खत्म हो सकता है विंडफॉल गेंस टैक्स

CNBC-TV18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक सरकार घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल गेंस टैक्स खत्म कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक PMO ने रिव्यू के बाद टैक्स हटाने का फैसला किया है।

PSUs के लिए नई गाइडलाइन!

विनिवेश विभाग ने सरकारी कंपनियों की कैपिटल रीस्ट्रक्चरिंग पर संशोधित गाइडलान जारी की है। कंपनियों को मुनाफे का कम से कम 30 फीसदी या नेटवर्थ के 4 के बराबर डिविडेंड देना होगा।

वित्त मंत्री की ब्याज घटाने की वकालत

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के बाद अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भी की ब्याज दरों में कटौती की वकालत है। उन्होंने कहा कि ब्याज दरें घटाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा आर्थिक विकास को लेकर बहुत ज्यादा फिक्र की जरूरत नहीं है। सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।

GMR का पैसेंजर ट्रैफिक 9 फीसदी बढ़ा

GMR एयरपोर्ट ने अक्टूबर के लिए कारोबारी अपडेट जारी किए है। इसके मुताबिक पिछले महीने के मुकाबले घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक 9 फीसदी बढ़कर एक करोड़ के पार चला गया है। इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक में भी 9.2 फीसदी की बढ़त हुई है।

NTPC ग्रीन का IPO आज खुलेगा

NTPC की सब्सिडियरी NTPC ग्रीन का IPO आज खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये के बीच है । इस आईपीओ के जरिए कंपनी की 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। एंकर निवेशकों ने इस आईपीओ में 3,960 करोड़ रुपए लगाए हैं।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जो दिन की अच्छी शुरुआत होने का संकेत है। 8.15 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 65.50 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 23,589.50 के आसपास दिख रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में चौतरफा हरियाली नजर आ रही है। निक्केई में 0.54 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.73 फीसदी की बढ़त है। हैंगसेंग 0.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार 0.65 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। कोस्पी में 0.33 फीसदी की तेजी है। हालांकि शांघाई कंपोजिट 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 55.39 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 43,389.60 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.00 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 5,893.62 पर और नैस्डैक कंपोजिट 111.69 अंक या 0.60 फीसदी बढ़कर 18,791.81 पर बंद हुआ था।

US बॉन्ड यील्ड

अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 9 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.40 फीसदी पर गया है। वहीं, अमेरिका में 2-ईयर बांड ईल्ड 10 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.27 फीसदी पर आ गया है।

Trade setup for today : निफ्टी के 23500 से नीचे बने रहने पर 23200 तक बढ़ सकती है गिरावट, इन आंकड़ों पर रखें नजर

डॉलर इंडेक्स सपाट

डॉलर में गिरावट आई है क्योंकि यह तमाम दूसरी मुद्राओं के मुकाबले पिछले सप्ताह के एक वर्ष के हाई के मुकाबले नीचे आ गया है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.25 के स्तर पर है।

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने में लगातार 11वें सत्र में अपनी बिकवाली जारी रखी और 18 नवंबर को उन्होंने 1,400 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,330 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।