Market trend : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 22 अगस्त को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। गिफ्टी निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते हुए ब्रॉडर मार्केट के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। वहीं, 21 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार सीमित बढ़त के साथ बंद हुए थे। निवेशक अमेरिकी पीएमआई डेटा और जैक्सन होल सिम्पोजियम में अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले सतर्क रुख अपनाए हुए थे। बाजार सप्ताहांत में होने पॉवेल के भाषण से ब्याज दरों में कटौती के संकेतों पर नजर रखे हुए है। कारोबारी सत्र के अंत में कल बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 80,905.30 पर और निफ्टी 71.37 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 24,770.20 पर बंद हुआ।