Mazagon Dock Shipbuilders Ltd ने 16 अक्टूबर, 2025 को Naval Group, फ्रांस के साथ एक विशेष समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग का उद्देश्य एक मित्र देश को उसकी चल रही पनडुब्बी अधिग्रहण प्रोग्राम के लिए विकसित स्कॉर्पीन पनडुब्बियां (Scorpene Submarines) देना है।