Market views : आज से GST में बड़ी कटौती लागू हो गई है। इससे रोजमर्रा के ज्यादातर सामान सस्ते हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे GST बचत उत्सव का नाम दिया है और स्वदेशी सामान ही बेचने-और खरीदने का आह्वान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि GST रिफॉर्म से ग्रोथ और निवेश बढे़गा। उधर भारतीय बाजारों के लिए आद कमजोर संकेत हैं। FIIs की कैश में खरीदारी देखने को मिली है, लेकिन वायदा में बिकवाली नजर आई है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 80 अंकों का दबाव है। हालांकि दूसरे एशियाई बाजारों में रौनक है। शुक्रवार को डाओ जोंस और S&P 500 नए शिखर पर बंद हुए थे।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
विदेशी निवेशकों (एफआईआई/एफपीआई) ने शुक्रवार, 19 सितंबर को भारतीय शेयर बाजारों में 390 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी खरीदारी जारी रखी और 2,105 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
US ने H1 B वीजा की आवेदन फीस बढ़ाई
अमेरिका ने H1 B वीजा की आवेदन वन टाइम फीस बढ़ाकर एक लाख डॉलर कर दी है। हालांकि सिर्फ नए आवेदकों के लिए IT कंपनियों को ये फीस चुकानी होगी। इसके चलते आज IT शेयरों पर दबाव दिख रहा है। INFOSYS और WIPRO के ADR 2 -3 परसेंट तक गिरे हैं।
शिपिंग सेक्टर के लिए 70,000 Cr की स्कीम
सरकार शिपिंग सेक्टर के लिए 70 हजार करोड़ रुपए की तीन स्कीम लाएगी। प्रधानमंत्री ने इसका ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेगी। उधर बड़े शिप को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिला है। अब इमको सस्ता कर्जा मिल सकेगा। वित्त मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आज से वाणिज्य मंत्री का US दौरा
टैरिफ वॉर के बीच आज से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का US दौरा हो रहा है। इसमें भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत होगी।
गिफ्ट निफ्टी 57.50 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 25,377 पर दिख रहा है। ये बाजार के लिए सुस्ती का संकेत है।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजारों में 27.7 बिलियन शेयरों में कारोबार हुआ था। 2008 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ था। पिछले हफ्ते डाओ जोंस में 1 फीसदी, S&P 500 में 1.2 फीसदी, नैस्डेक में 2.2 फीसदी और रुसेल 2000 में 2.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। S&P 500 का मार्केट कैप $15 लाख करोड़ बढ़ा है। अप्रैल के निचले स्तरों से मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है। BofA का कहना है कि टेक कंपनियों में 2 सालों में मजबूती आई है।
एशियाई बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 57.50 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 25,377 पर दिख रहा है। जापान का निक्केई 662.19 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 2.07 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 4,304.60 के स्तर पर दिख रहा है। हैंग सेंग 215.10 अंक यावी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 26,329 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 246.09 अंक यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 25,818.81 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी भी 29.61 अंक यानी 0.86 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। जबकि शांघाई कंपोजिट 3.14 अंक यानी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 3,824.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।