Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today:विदेशी निवेशकों (एफआईआई/एफपीआई) ने शुक्रवार, 19 सितंबर को भारतीय शेयर बाजारों में 390 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी खरीदारी जारी रखी और 2,105 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 9:55 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजारों में 27.7 बिलियन शेयरों में कारोबार हुआ था। 2008 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ था

Market views : आज से GST में बड़ी कटौती लागू हो गई है। इससे रोजमर्रा के ज्यादातर सामान सस्ते हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे GST बचत उत्सव का नाम दिया है और स्वदेशी सामान ही बेचने-और खरीदने का आह्वान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि GST रिफॉर्म से ग्रोथ और निवेश बढे़गा। उधर भारतीय बाजारों के लिए आद कमजोर संकेत हैं। FIIs की कैश में खरीदारी देखने को मिली है, लेकिन वायदा में बिकवाली नजर आई है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 80 अंकों का दबाव है। हालांकि दूसरे एशियाई बाजारों में रौनक है। शुक्रवार को डाओ जोंस और S&P 500 नए शिखर पर बंद हुए थे।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी निवेशकों (एफआईआई/एफपीआई) ने शुक्रवार, 19 सितंबर को भारतीय शेयर बाजारों में 390 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी खरीदारी जारी रखी और 2,105 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें