Market views : आज से GST में बड़ी कटौती लागू हो गई है। इससे रोजमर्रा के ज्यादातर सामान सस्ते हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे GST बचत उत्सव का नाम दिया है और स्वदेशी सामान ही बेचने-और खरीदने का आह्वान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि GST रिफॉर्म से ग्रोथ और निवेश बढे़गा। उधर भारतीय बाजारों के लिए आद कमजोर संकेत हैं। FIIs की कैश में खरीदारी देखने को मिली है, लेकिन वायदा में बिकवाली नजर आई है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 80 अंकों का दबाव है। हालांकि दूसरे एशियाई बाजारों में रौनक है। शुक्रवार को डाओ जोंस और S&P 500 नए शिखर पर बंद हुए थे।