Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market news: सोमवार को शुरुआती कारोबार में अधिकांश एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। निवेशक इस सप्ताह कोरिया के केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर आने वाले फैसले और भारत के तीसरी तिमाही के जीडीपीआंकड़ों सहित कई आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 9:57 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : सोमवार को डॉलर ने अपनी हाल की बढ़त में से कुछ बढ़त गंवा दी। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.96 के स्तर पर दिख रहा है

Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 25 नवंबर को जोरदार तेजी के साथ खुले हैं। महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की जीत ने बाजार में फिर से जोश भर दिया है। गिफ्टी निफ्टी भी जोरदार तेजी के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी 24,320 के आसपास कारोबार कर रहा है।

पिछले कारोबारी दिन यानी 22 नवंबर की बात करें तो भारतीय बाजार में मजबूत बढ़त दर्ज की गई थी। अधिकांश सेक्टरों में आई खरीदारी और अदाणी समूह के शेयरों में आई रिकवरी के बीच बेंचमार्क सूचकांकों ने पांच महीने से अधिक समय की सबसे बड़ी एक दिवसीय बढ़त दर्ज की।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 फीसदी बढ़कर 79,117.11 पर और निफ्टी 557.40 अंक या 2.39 फीसदी बढ़कर 23,907.30 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी और 1.6 फीसदी की बढ़त हुई।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें