Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market news: बाजारों के लिए राहत भरी खबर है। इजरायल हिजबुल्लाह के बीच जंग खत्म हो गई है। सीजफायर डील पर मुहर लग गई है। ब्रेंट क्रूड करीब 72 डॉलर के आसपास है

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : बुधवार को अमेरिकी डॉलर दुनिया की दूसरी बड़ी मुद्राओं के मुकाबले स्थिर रहा। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.83 के स्तर पर दिख रहा है।

Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी 27 नवंबर को सपाट नोट पर खुले हैं। उधर पिछले कारोबारी दिन भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मामूली गिरावट के साथ दो दिन की तेजी को तोड़ दिया और निफ्टी 24,200 से थोड़ा नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 80,004.06 पर और निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,194.50 पर बंद हुआ था। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारतीय बाजारों के लिए बेहतर संकेत

भारतीय बाजारों के लिए आज ठीक-ठाक संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। FIIs की दूसरे दिन भी कैश में खरीदारी देखने को मिली है। उधर अमेरिका में S&P 500 इंडेक्स लगातार सातवें दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। साथ ही डाओ और नैस्डैक में भी हल्की बढ़त देखने को मिली है।


इजरायल हिजबुल्लाह के बीच जंग खत्म,मिडिल ईस्ट में शांति की उम्मीदें बढ़ी

बाजारों के लिए राहत भरी खबर है। इजरायल हिजबुल्लाह के बीच जंग खत्म हो गई है। सीजफायर डील पर मुहर लग गई है। ब्रेंट क्रूड करीब 72 डॉलर के आसपास है।

सीमेंस: Q4 मुनाफा 45.4% बढ़ा

चौथी तिमाही में सीमेंस के नतीजे अच्छे रहे हैं। मुनाफा अनुमान से ज्यादा 45 फीसदी बढ़ा है। कंपनी की आय में 11 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। मार्जिन करीब ढाई परसेंट उछलकर साढ़े 14 फीसदी हो गया है।

NTPC ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग आज

NTPC GREEN ENERGY की लिस्टिंग आज होगी। इसका इश्यू प्राइस 108 रुपए प्रति शेयर है। यह इश्यू करीब ढाई गुना भरा था।

M&M के पहली EV SUV की झलक

M&M अब EV मार्केट में भी उतर गई है। कंपनी ने पहली EV SUV की झलक दिखाई है। कंपनी ने BE 6e और XEV 9e से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ सिंगल चार्ज में 450-500 किमी माइलेज का दावा किया हा। इनकी कीमत 19 लाख से 22 लाख रुपए के बीच है।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। यह 25.50 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 24,194.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियन मार्केट

सोमवार को अधिकांश एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल निक्केई में 0.77 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी, ताइवान के बाजार में 0.63 फीसदी,कोस्पी में 0.17 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं, हैंग सेंग में 0.31 फीसदी और शांघाई कंपोजिट में 0.51 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

अमेरिकी बाजार

एसएंडपी 500 और नैस्डैक के नेतृत्व में वॉल स्ट्रीट के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 123.74 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 44,860.31 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 इंडेक्स 34.26 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 6,021.63 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 119.46 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 19,174.30 पर पहुंच गया।

यूएस बॉन्ड यील्ड

अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 9 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.30 फीसदी हो गई। जबकि 2-ईयर बॉन्ड यील्ड 15 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 4.24 फीसदी पर आ गया है।

डॉलर इंडेक्स में बढ़त

बुधवार को अमेरिकी डॉलर दुनिया की दूसरी बड़ी मुद्राओं के मुकाबले स्थिर रहा। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.83 के स्तर पर दिख रहा है।

Trading Plan: क्या निफ्टी 24350 से ऊपर चढ़ पाएगा, बैंक निफ्टी 52550 को पार कर पाएगा?

फंड एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 26 नवंबर को दूसरे दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 1157 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1910 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।