Credit Cards

Trading Plan: क्या निफ्टी 24350 से ऊपर चढ़ पाएगा, बैंक निफ्टी 52550 को पार कर पाएगा?

Nifty Trading Plan : निफ्टी कल एक और कारोबारी सत्र में 24,100-24,350 के दायरे में कारोबार करता दिखा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्ट निर्णायक रूप से 24,350 से ऊपर चढ़ता है तो फिर ये 24,550 के पार जाता दिख सकता। हालांकि, 24,100 से नीचे जाने पर इसके लिए 24,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 8:52 AM
Story continues below Advertisement
धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,500, 53,000, 53,300 पर रजिस्टेंस और 52,000, 51,700, 51,500 पर सपोर्ट है। ट्रेडर 52,400-52,450 से ऊपर दिसंबर वायदा की कंडीशनल बाइंग पर विचार कर सकते हैं

Trading Strategy: हाल ही में आई जोरदार तेजी के बाद बाजार ने कल विराम लिया और पूरे सत्र में सीमित दायरे में रहा। 26 नवंबर को सेंसेक्स- निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी ने कल एक और सत्र में 24,100-24,350 के दायरे में कारोबार किया। ऊपर की ओर अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 24,350 से ऊपर जाता तो 24,550 तक की तेजी संभव है। हालांकि, 24,100 से नीचे फिसलने पर अगला सपोर्ट 24,000 पर होगा। बैंक निफ्टी को 52,550-53,000 की ओर बढ़ने के लिए 52,000 का बचाव करने की जरूरत है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 52,000 से नीचे टूटने पर, 51,700 का स्तर एक सपोर्ट जोन के रूप में कार्य कर सकता है, जिसके बाद 51,500 पर अगला सपोर्ट होगा।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव्स विश्लेषक धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,800, 25,000 पर रजिस्टेंस और 24,150, 24,000, 23,900 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 28 नवंबर की एक्सपायरी के लिए 24,200 कॉल स्ट्राइक को 109 रुपये पर खरीदकर और 24,200 पुट स्ट्राइक को 103 रुपये पर खरीदकर निफ्टी में लॉन्ग स्ट्रैडल रणनीति इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टॉप-लॉस के लिए एक्सपायरी तक इस पोजीशन को होल्ड करें, जिसमें अधिकतम नुकसान एमटीएम का 4,675 रुपये है। टारगेट के लिए एक्सपायरी तक पोजीशन को होल्ड करें, और अधिकतम लाभ 27,825 रुपये है, या एमटीएम के 5,000 रुपये पार करने पर बुक करें।


वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,360 पर रजिस्टेंस और 23,920 पर सपोर्ट है। 24,103 के स्तर की गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में उपयोग करें। पहला टारगेट 24,280 उसके बादा अगला टारेगट 24,360 का रखें । नीचे की ओर 23,980 पर स्टॉप-लॉस लगाएं।

ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,350 पर रजिस्टेंस और 24,100, 24,040 पर सपोर्ट है। निफ्टी 24,200 कॉल का 1 लॉट 119.25 रुपये पर बेचें, 24,200 पुट का 1 लॉट 100.15 रुपये पर बेचें, 23,950 पुट का 1 लॉट 31.45 रुपये पर खरीदें और 24,450 कॉल का 1 लॉट 29.2 रुपये पर खरीदें। ब्रेक-ईवन लेवल 24,042-24,358 हैं, जबकि अधिकतम नुकसान 2,281 रुपये है और अधिकतम लाभ 3,969 रुपये है। अगर बाजार 15 मिनट की समय सीमा पर निर्णायक कैंडल के साथ 24,038 का सपोर्ट या 24,350 का रजिस्टेंस तोड़ता है, तो पोजीशन से बाहर निकल जाना चाहिए।

इस रणनीति का ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन या पेऑफ चार्ट नीचे दिया गया है -

Image2526112024

Trade setup for today : 100-DEMA पर अटका निफ्टी, 24550 होगा पहला टारगेट, 24000 पर अहम सपोर्ट

बैंक निफ्टी - आउटलुक और पोजिशनिंग

धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,500, 53,000, 53,300 पर रजिस्टेंस और 52,000, 51,700, 51,500 पर सपोर्ट है। ट्रेडर 52,400-52,450 से ऊपर दिसंबर वायदा की कंडीशनल बाइंग पर विचार कर सकते हैं, जिसमें 51,980 से नीचे स्टॉप-लॉस और 53,000-53,100 के बीच लक्ष्य होना चाहिए।

आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 53,200 पर रजिस्टेंस और 51,700 पर सपोर्ट है। 52,350 से ऊपर 52,000 के स्टॉप-लॉस और 52,600 के पहले तथा उसके बाद 52,800 के अगले लक्ष्य के लिए लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।