Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Share market : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 28 अक्टूबर को 3,228 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,400 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार दिख रहा है। निक्केई 0.65 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Oct 29, 2024 पर 9:46 AM
Story continues below Advertisement
Stock Marke : डॉलर में थोड़ी नरमी आई है हालांकि यह अपने हाल के उच्च स्तर से बहुत दूर नहीं गया है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.25 के स्तर पर नजर आ रहा है

Market news : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 29 अक्टूबर को बढ़त के साथ खुले हैं। गिफ्ट निफ्टी भी 40 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 24,372 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय इक्विटी बाजारों ने पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 28 अक्टूबर को मजबूती के साथ बंद हुए थे। कल निफ्टी इंट्राडे में 24,500 के करीब पहुंच गया। बैंकिंग और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 फीसदी बढ़कर 80,005.04 पर और निफ्टी 158.35 अंक या 0.65 फीसदी बढ़कर 24,339.15 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से कम


दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। तिमाही आधार पर मुनाफे में करीब 14 फीसदी की कमी आई है। हालांकि रेवेन्यू का आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहा है। इसमें पौने 8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। वहीं ARPU 211 रुपए से बढ़कर 233 रुपए हो गया है।

IGL: आय-मुनाफे में उछाल, मार्जिन पर दबाव

दूसरी तिमाही में IGL का मुनाफा अनुमान के मुताबिक बढ़ा है। मुनाफे में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरील हुई है। रेवेन्यू में भी 5 फीसदी का उछाल आया है। लेकिन मार्जिन उम्मीद से कम रही है। इसमें 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

NTPC ग्रीन के IPO को मंजूरी

NTPC ग्रीन के IPO को SEBI की मंजूरी मिल गई है। कंपनी इस इश्यू से 10000 करोड़ जुटाना चाहती है। इधर स्विगी का IPO भी 6 नवंबर को खुल सकता है।

निफ्टी की 4 कंपनियों के नतीजे आज, वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का इंतजार

निफ्टी की 4 कंपनियां मारुति, सिप्ला, ADANI ENTERPRISES और ADANI PORTS के नतीजे आज आएंगे। मारुति का मुनाफा 2 फीसदी बढ़ सकता है। कंपनी के मार्जिन पर हल्का दबाव संभवलहै। वायदा में 5 कंपनियां रिजल्ट का एलान करेंगी।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 9.15 बजे के आसपास 40 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 24,372 के आसपास कारोबार कर रहा है। निफ्टी फ्यूचर्स भी 24,387 के करीब नजर आ रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार दिख रहा है। निक्केई 0.65 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग में 0.30 फीसदी की तेजी है। वहीं, ताइवान का बाजार 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी में भी 0.63 फीसदी की कमजोरी है।

Trading Plan: निफ्टी के 24500 से ऊपर और बैंक निफ्टी 51500 के पार जाने पर बदल सकता है बाजार का रुझान

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट सोमवार को तेजी देखने को मिली एसएंडपी 500 इंडेक्स 15.4 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 5,823.52 पर बंद हुआ जबकि नैस्डैक कंपोजिट 48.58 अंक या 0.26 फीसदी बढ़कर 18,567.19 पर पहुंच गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 273.17 अंक या 0.65 फीसदी बढ़कर 42,387.57 पर पहुंच गया।

US बॉन्ड यील्ड

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 42 आधार अंकों की गिरावट के साथ 4.26 फीसदी पर आ गया। जबकि अमेरिकी 2-ईयर ट्रेजरी 41 आधार अंकों की गिरावट के साथ 4.12 प्रतिशत पर आ गया।

डॉलर इंडेक्स सपाट

डॉलर में थोड़ी नरमी आई, हालांकि यह अपने हाल के उच्च स्तर से बहुत दूर नहीं गया है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

FIIs का रुख

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 28 अक्टूबर को 3,228 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,400 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।