Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 7 नवंबर को 4,888 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,786 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
Stock Marke : शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी में 59 आधार अंकों की बढ़त हुई और यह 4.35 फीसदी पर पहुंच गया

Market overview : आज भी बाजार की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 46.05 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24155 के नीचे दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 79,343.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने पिछले सत्रों की बढ़त को खो दिया और सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच दो दिन की बढ़त का क्रम टूट गया। कल सेंसेक्स 836.34 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,541.79 पर और निफ्टी 284.70 अंक या 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,199.30 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

फेड ने ब्याज 0.25% घटाया


फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की कटौती करके हुए कहा है कि महंगाई का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा बढ़ा है। इकोनॉमी के हालात बेहतर हो रहे हैं । फेड चेयरमैन जिरोम पॉवेल ने कहा है कि वे ट्रंप के कहने पर इस्तीफा नहीं देंगे। उनको हटाना या उनका डिमोशन कानूनी तौर पर मुमकिन नहीं है।

ल्यूपिन के हर पैमाने पर अच्छे नतीजे, इंडियन होटल के नतीजे भी हिट

ल्यूपिन के नतीजे हर पैमाने पर अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा करीब 75 परसेंट बढ़ा है। आय में 12.5 परसेंट का उछाल आया है। मार्जिन भी उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इधर One-time Gain की वजह से इंडियन होटल का मुनाफा 232 फीसदी उछला है। मार्जिन ने भी खुश किया है।

अनुमान से बेहतर कमिंस के नतीजे, एस्ट्रल का मुनाफा 17% घटा

दूसरी तिमाही में Cummins के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 37 फीसदी तो रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन में भी बढ़त दिखी। वहीं एस्ट्रल का मुनाफा 17 फीसदी घटा है। रेवेन्यू फ्लैट रहा है। मार्जिन पर दबाव दिखा है।

SBI, टाटा मोटर्स के नतीजे आज

आज SBI के नतीजे आएंगे। CNBC- आवाज़ के पोल के मुताबिक NII 5% तो मुनाफा 12% बढ़ने की उम्मीद है। NIM फ्लैट रह सकते हैं, टाटा मोटर्स के नतीजे भी आज ही आएंगे। CNBC-TV18 के अनुमान के मुताबिक कमजोर वॉल्यूम और JLR में प्रोडक्शन इश्यू के चलते टाटा मोटर्स के मुनाफे और आय में दबाव मुमकिन है।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। यह 32.50 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 24,234.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। निक्केई 0.24 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.57 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। हालांकि हैंग सेंग में 0.96 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। ताइवान के बाजार में 0.81 फीसदी की तेजी है।

अमेरिकी बाजार

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की घोषणा के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही, जिससे डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में वापसी से शुरू हुई तेजी और बढ़ गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.59 अंक या सपाट गिरकर 43,729.34 पर आ गया, एसएंडपी 500 44.06 अंक या 0.74% बढ़कर 5,973.10 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 285.99 अंक या 1.51% बढ़कर 19,269.46 पर पहुंच गया।

Trade setup for today : निफ्टी के लिए 24000 पर तत्काल सपोर्ट, 23800-24500 के दायरे में घूमता रहेगा बाजार

यूएस बॉन्ड यील्ड

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी में 59 आधार अंकों की बढ़त हुई और यह 4.35 फीसदी पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी 2-वर्षीय ट्रेजरी में 25 आधार अंकों की बढ़त हुई और यह 4.20 प्रतिशत पर पहुंच गया।

डॉलर इंडेक्स

डॉलर ने शुक्रवार को राहत की सांस ली। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.44 के स्तर पर दिख रहा है।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 7 नवंबर को 4,888 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,786 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 08, 2024 9:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।