Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 23,309 के आसपास कारोबार कर रहा है। ये बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। एप्पल ने एसएंडपी 500 को सबसे ज्यादा सपोर्ट दिया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 312.08 अंक या 0.78 फीसदी बढ़कर 40,524.79 पर पहुंच गया

अपडेटेड Apr 15, 2025 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : मंगलवार को डॉलर स्थिर दिख रहा है,लेकिन यूरो के मुकाबले यह तीन साल के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है तथा येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर नजर आ रहा है

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी 15 अप्रैल को बढ़त के साथ खुले हैं। GIFT निफ्टी इंडेक्स भी करीब 375 अंक बढ़कर 23,292 पर कारोबार कर रहा है। दूसरे एशियाई बाजारों में भी तेजी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन को छोड़कर सभी देशों पर लागू टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने के बाद, 11 अप्रैल को दलाल स्ट्रीट पर बुल्स फिर से सक्रिय हो गए थे। पिछले कारोबारी दिन बेंचमार्क इंडेक्सों में लगभग 2 फीसदी की बढ़त हुई थी। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,310.11 अंक या 1.77 प्रतिशत बढ़कर 75,157.26 पर और निफ्टी 429.40 अंक या 1.92 प्रतिशत बढ़कर 22,828.55 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी


गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 23,309 के आसपास कारोबार कर रहा है। ये बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 264.50 अंक या 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 23,287.00 के स्तर पर दिख रहा है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 264.50 अंक या 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 23,287.00 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, जापान का निक्केई 354.49 अंक यानी 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 34,336.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 38.32 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। हैंगसेंग 3.33 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान के बाजार में भी तेजी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार 179.66 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 19,692.52 पर नजर आ रहा है। कोस्पी 19.56 अंक यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 2,475.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 13.69 अंक यानी 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। एप्पल ने एसएंडपी 500 को सबसे ज्यादा सपोर्ट दिया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 312.08 अंक या 0.78 फीसदी बढ़कर 40,524.79 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 42.61 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 5,405.97 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 107.03 अंक या 0.64 फीसदी बढ़कर 16,831.48 पर बंद हुआ।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 11 अप्रैल को नौवें दिन अपनी बिकवाली जारी रखी और उन्होंने 2519 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3759 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

यूएस बॉन्ड यील्ड

अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 40 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.35 फीसदी पर आ गई है। जबकि अमेरिका में 2 ईयर बॉन्ड यील्ड 5 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.84 फीसदी पर आ गया है।

डॉलर इंडेक्स

मंगलवार को डॉलर स्थिर दिख रहा है,लेकिन यूरो के मुकाबले यह तीन साल के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है तथा येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 99.87 के स्तर पर दिख रहा है।

Market today : ग्लोबल सेंटीमेंट में सुधार के कारण Sensex-Nifty में तेजी की उम्मीद, इन अहम स्तरों पर रखें नजर

एशियन करेंसी

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में एशियाई मुद्राओं में मिलाजुला रुख रहा। जापानी येन, दक्षिण कोरियाई वोन और चीन रेनमिनबी में गिरावट रही,जबकि थाई बहत, ताइवान डॉलर, मलेशियाई रिंगित मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।