Stock Market : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : ओपेक+ द्वारा सितम्बर में एक और बड़ी उत्पादन बढ़त पर सहमति जताए जाने के बाद सोमवार को एशियाई ट्रेड के शुरुआती दौर में तेल की कीमतों में गिरावट आई

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1 अगस्त को लगातार 10वें दिन अपनी बिकवाली जारी रखते हुए 3366 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 4 अगस्त को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी भी बढ़त के साथ 24,693 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स 1 अगस्त को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। ये गिरावटवाला 5वां हफ़्ता था। अगस्त सीरीज़ के पहले दिन निफ्टी 24,600 के नीचे बंद हुआ था। तमाम सेक्टरों खासकर फार्मा कंपनियों में आई बड़ी बिकवाली ने बाजार का मूड खराब कर दिया था। निफ्टी 50 के लिए यह दो सालों में सबसे लंबा साप्ताहिक गिरावट का सिलसिला रहा।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

एशियाई बाजार


आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 89.50 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 40,250 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.65 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.73फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.90 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 542.40 अंक या 1.23% गिरकर 43,588.58 पर, एसएंडपी 500 101.38 अंक या 1.60% गिरकर 6,238.01 पर और नैस्डैक कंपोजिट 472.32 अंक या 2.24% गिरकर 20,650.13 पर बंद हुआ था।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1 अगस्त को लगातार 10वें दिन अपनी बिकवाली जारी रखते हुए 3366 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 20वें दिन अपनी खरीदारी जारी रखते हुए उसी दिन 3186 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली कायम है। लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो करीब ढ़ाई साल के निचले स्तर पर आ गया है। एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को कमजोर जॉब आंकड़ों के बाद अमेरिकी बाजारों में तेज बिकवाली दिखी थी। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में बढ़त है।

क्रूड में नरमी, सोने में उछाल

सितंबर में प्रोडक्शन बढ़ाने के OPEC+ के फैसले से क्रूड कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट करीब 3 परसेंट गिरकर 69 डॉलर के करीब आ गया है। उधर COMEX GOLD 2 परसेंट उछलकर एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है। रेट कट की संभावना बढ़ने से सोन की चमक बढ़ी है।

अनुमान के करीब रहे ITC के नतीजे

ITC के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा फ्लैट रहा है। लेकिन रेवेन्यू 20% बढ़ा है। हालांकि मार्जिन में 530 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा का दबाव दिखा है।वहीं सिगरेट वॉल्यूम उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ा है। एग्री कारोबार में भी रौनक दिखी है।

15% घटा फेडरल बैंक का प्रॉफिट, LIC हाउसिंग का मुनाफा 4% बढ़ा

पहली तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा करीब 15% घटा है। हालांकि ब्याज से होने वाली कमाई2% बढ़ी है। वहीं NPA में भी बढ़त दिखी है। दूसरी ओर LIC हाउसिंग का प्रॉफिट और NII 4% बढ़ा है।

टाटा पावर के मार्जिन बढ़िया, ABB से निराशा

पहली तिमाही में टाटा पावर के मार्जिन ने खुश कर दिया है। कंपनी का मार्जिन 20.5% से बढ़कर 23% हे गया है। मुनाफा 6% तो आय में भी साढ़े 4 परसेंट का उछाल आया है। लेकिन ABB के मार्जिन से निराशा हुई है। मुनाफा भी 20 परसेंट घटा है।

एक्सिस MF फ्रंट रनिंग मामले में ED का एक्शन

एक्सिस म्युचुअल फंड फ्रंट रनिंग मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी के पूर्व चीफ डीलर वीरेश जोशी को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। ये 200 करोड़ रुपए का मामला है।

दरों पर आज से RBI MPC की बैठक

ब्याज दरों पर आज से RBI MPC की 3 दिवसीय बैठक शुरू होगी। बुधवार को पॉलिसी का एलान होगा। महंगाई, लिक्विडिटी और ग्रोथ आउटलुक कमेंट्री पर खास नजर रहेगी।

 

Market today : जब तक निफ्टी 25000 से नीचे बना रहेगा, तब तक कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।