Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट और दूसरे यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में अहम बैठक की है। ट्रंप ने सोशल पर लिखा कि यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी को लेकर चर्चा हुई है

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : एशियाई मुद्राएं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर कारोबार कर रही हैं। इंडोनेशियाई रुपिया सबसे अधिक नुकसान में है

Market trend : आज भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कल कैश और वायदा दोनों में खरीदारी देखने को मिली थी। कवर की थोड़ी शॉर्ट पोजिशन रही थी। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। एशियाई बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। कल अमेरिकी इंडेक्स सपाट बंद हुए थे।

ट्रंप ने की जेलेंस्की के साथ मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट और दूसरे यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में अहम बैठक की है। ट्रंप ने सोशल पर लिखा कि यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी को लेकर चर्चा हुई है। इस बैठक के बाद पुतिन से भी बातचीत हुई है।


आर्थिक सुधारों पर PM मोदी की बड़ी बैठक

PM मोदी ने कल शाम की अर्थशास्त्रियों के साथ बड़ी बैठक की है। इसमें GST समेत Next Generation Reforms के तौर तरीकों पर बातचीत हुई है। बैठक में इकोनॉमी की रफ्तार बढ़ाने के उपायों पर इकोनॉमिस्ट्स और एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिए हैं।

Trade setup for today : निफ्टी 25000-25250 की ओर बढ़ने को तैयार, 24700-24600 के जोन में मजबूत सपोर्ट

आज से खुल रहा है विक्रम सोलर का IPO, तीन और IPO में भी निवेश का मौका, ब्लूस्टोन ज्वेलरी की लिस्टिंग आज

आज से विक्रम सोलर का करीब 2100 करोड़ का IPO खुल रहा है। इसका प्राइस बैंड 315 से 332 रुपये है। साथ ही जेम एरोमैटिक्स, श्रीजी शिपिंग और पटेल रिटेल के इश्यू में भी निवेश का मौका है। BLUESTONE JEWELLERY AND LIFESTYLE की लिस्टिंग भी आज होगी। ये इ्श्यू करीब पौने 3 गुना भरा था।

तेल की कीमतों में गिरावट

मंगलवार को एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में तेल की कीमतों में गिरावट आई है। बाजार की नजर यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच संभावित त्रिपक्षीय वार्ता पर लगी हुई है। इसमें रूसी कच्चे तेल पर प्रतिबंधों को समाप्त किया जा सकता है। WTI क्रूड में 0.29 फीसदी और ब्रेंट क्रूड में 0.28 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

एशियन करेंसी

एशियाई मुद्राएं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर कारोबार कर रही हैं। इंडोनेशियाई रुपिया सबसे अधिक नुकसान में है। इसके बाद मलेशियाई रिंगित, दक्षिण कोरियाई वोन, फिलीपींस पेसो, थाई बाट का नबंर है।

विदेशी निवेश

पिछले 4 दिनों तक नेट सेलर बने रहने के बाद,विदेशी संस्थागत निवेशक 18 अगस्त को नेट बॉयर बन गए और उन्होंने 550 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4103 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।