Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market news : अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 1 4.19 फीसदी पर और 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.14 फीसदी पर दिख रहा है। GIFT निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है, जो दिन की धीमी शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 24,678 के आसपास कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : बुधवार को अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पहले डॉलर येन के मुकाबले दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.37 के स्तर पर दिख रहा है

Market trend : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 11 दिसंबर को सुस्त शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्टी की निफ्टी की सुस्ती कुछ ऐसे ही सिगनल दे रही है। गिफ्ट-निफ्टी फिलहाल 24,678.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। उधर कल यानी 10 दिसंबर को भारी उठापटक वाले बाजार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक बढ़कर 81,510.05 पर और निफ्टी 8.95 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 24,610.05 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

बाजार के लिए मिले-जुले संकेत


भारतीय बाजारों के लिए आज भी मिले-जुले संकेत दिख रहे हैं। FIIs और DIIs दोनों की कैश में खरीदारी देखने को मिली है। लेकिन F&O में FIIs की बिकवाली नजर आई है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट है। एशिया बाजार कमजोर है। उधर कल अमेरिकी बाजारों में भी थी नरमी। डाओ जोंस लगातार चौथे दिन गिरा था।

सीमेंट के दाम 10-20 रुपए प्रति बोरी तक बढ़े

देश में 50 किलो सीमेंट के दाम 10 से लेकर 20 रुपए तक बढ़े हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में डीलर्स ने इस महीने सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ाईं हैं। अल्ट्राटेक, अंबुजा और डालमिया सीमेंट जैसे शेयरों पर आज खास फोकस रहेगा।

क्विक कॉमर्स में और बढ़ी जंग, अमेजॉन ने लॉन्च किया तेज

क्विक कॉमर्स (quick commerce) में जंग और बढ़ गई है। अमेजॉन ने 15 मिनट में डिलिवरी वाली सर्विस तेज लॉन्च की है। फिलहाल बंगलुरू से इसकी शुरुआत हुई है। इसके जरिए कंपनी की Zomato के Blinkit, Swiggy के Instamart के साथ Zepto Flipkart Minutes और BigBasket को टक्कर देने की तैयारी है।

500 शेयरों में होगा T+0 सेटलमेंट

SEBI ने ऑप्शनल T+0 सेटलमेंट का दायरा टॉप 500 शेयरों तक बढ़ा दिया है। यह फैसला अगले साल 31 जनवरी से चरणों में लागू होगा। ब्रोकर T+0 के लिए अलग ब्रोकरेज चार्ज कर सकते हैं।

विशाल मेगामार्ट का 8000 करोड़ रुपए का IPO आज से, फिनटेक कंपनी MOBIKWIK का भी IPO खुलेगा

आज से 3 IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। सुपरमार्ट स्टोर चलाने वाली कंपनी विशाल मेगामार्ट का 8000 करोड़ का IPO आज से खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 74 से 78 रुपए है। यह आईपीओ पूरी तरह से है OFS। इधर फिनटेक कंपनी MOBIKWIK भी मैदान में उतरी है। इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 265 से 279 रुपए है। इसके साथ ही आज ही Sai Life Sciences का पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

संजय मल्होत्रा आज संभालेंगे RBI गवर्नर का पदभार

संजय मल्होत्रा आज RBI के नए गवर्नर का पदभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई है। वहीं इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी को रेवेन्यू सेक्रेटरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिली है।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है, जो दिन की धीमी शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 24,678 के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी एक दम सपाट चाल के साथ 24,684.50 के स्तर पर दिख रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में तेजी है। निक्केई में 0.65 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि ताइवान के बाजार में 0.38 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। हालांकि कोस्पी में 0.79 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। शांघाई कंपोजिट में भी 0.10 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक मंगलवार को कमजोरी के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 154.10 अंक या 0.35 फीसदी गिरकर 44,247.83 पर आ गया। एसएंडपी 500 17.94 अंक या 0.30 फीसदी गिरकर 6,034.91 पर आ गया तथा नैस्डैक कंपोजिट 49.45 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 19,687.24 पर आ गया।

यूएस बॉन्ड यील्ड

अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 1 4.19 फीसदी पर और 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.14 फीसदी पर दिख रहा है।

डॉलर इंडेक्स सपाट

बुधवार को अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पहले डॉलर येन के मुकाबले दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.37 के स्तर पर दिख रहा है।

गोल्डमैन सैक्स ने डीमार्ट का टारगेट प्राइस घटाया, बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते 10% गिरावट की जताई आशंका

फंड एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 10 दिसंबर को अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए 1,285.96 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी उसी दिन 605.79 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।