Ashish Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में काफी बदलाव आया। चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कचोलिया ने विक्रान इंजीनियरिंग (Vikran Engineering) और जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग (Jain Resource Recycling) जैसे नए स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जोड़े तो दूसरी तरफ मैन इंडस्ट्रीज (Man Industries) और वासा डेंटिसिटी (Vasa Denticity) जैसे स्टॉक्स का वजन पोर्टफोलियो में बढ़ाया है। वहीं कुछ स्टॉक्स फिनोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical) और ब्रांड कॉन्सेप्ट्स (Brand Concepts) जैसे स्टॉक्स में होल्डिंग हल्की की है तो ज्योति स्ट्रक्चर्स (Jyoti Structures) जैसे कुछ स्टॉक्स को या तो पोर्टफोलियो से या तो निकाल दिया है या होल्डिंग 1% से कम कर दी है।
Ashish Kacholia Portfolio: ये स्टॉक्स पोर्टफोलियो में हुए शामिल
यहां उन स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जो आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में शामिल हुए हैं।
Ashish Kacholia Portfolio: इन शेयरों में बढ़ी होल्डिंग
यहां उन स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिनमें सितंबर तिमाही में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी बढ़ी है।
Ashish Kacholia Portfolio: इन शेयरों में कम हुई होल्डिंग
यहां उन स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिनमें सितंबर तिमाही में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी हल्की हुई है।
Ashish Kacholia Portfolio: 1% से कम होल्डिंग वाले स्टॉक्स
यहां उन स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है, जिसमें आशीष कचोलिया ने या तो पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या होल्डिंग 1% से कम कर दी है।
(मौजूदा भाव 21 अक्टूबर का क्लोजिंग प्राइस। इसके अलावा वी-मार्क और प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स के भाव एनएसई से लिए गए हैं जबकि बाकी स्टॉक्स के भाव बीएसई से)
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।