Ashish Kacholia Portfolio: सितंबर तिमाही में पांच नए स्टॉक्स पर लगाया दांव, तो चार हुए बाहर! मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Ashish Kacholia Portfolio: कंपनियों को 1% से अधिक होल्डिंग वाले निवेशकों के नाम का खुलासा करना अनिवार्य होता है। सितंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा होने के बाद सामने आया कि आशीष कचोलिया ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में पांच नए स्टॉक्स जोड़े हैं तो दो का वजन बढ़ाया और पांच में होल्डिंग हल्की की है। वहीं चार स्टॉक्स को या तो पोर्टफोलियो से बाहर निकाल दिया है या होल्डिंग 1% से कम कर दी है। यहां इन सभी स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
Ashish Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में काफी बदलाव आया।

Ashish Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में काफी बदलाव आया। चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कचोलिया ने विक्रान इंजीनियरिंग (Vikran Engineering) और जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग (Jain Resource Recycling) जैसे नए स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जोड़े तो दूसरी तरफ मैन इंडस्ट्रीज (Man Industries) और वासा डेंटिसिटी (Vasa Denticity) जैसे स्टॉक्स का वजन पोर्टफोलियो में बढ़ाया है। वहीं कुछ स्टॉक्स फिनोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical) और ब्रांड कॉन्सेप्ट्स (Brand Concepts) जैसे स्टॉक्स में होल्डिंग हल्की की है तो ज्योति स्ट्रक्चर्स (Jyoti Structures) जैसे कुछ स्टॉक्स को या तो पोर्टफोलियो से या तो निकाल दिया है या होल्डिंग 1% से कम कर दी है।

Ashish Kacholia Portfolio: ये स्टॉक्स पोर्टफोलियो में हुए शामिल

यहां उन स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जो आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में शामिल हुए हैं।

स्टॉक्स  पोर्टफोलियो में कितने शेयर  सितंबर तिमाही में कितनी हिस्सेदारी  मौजूदा भाव
V-Marc 6,61,000 2.7% ₹612.00
Pratham EPC Projects 2,26,245 1.2% ₹183.50
Shree Refrigerations 12,19,513 3.4% ₹261.70
Vikran Engineering 39,30,060 1.5% ₹99.21
Jain Resource Recycling 38,90,762 1.1% ₹355.80


Ashish Kacholia Portfolio: इन शेयरों में बढ़ी होल्डिंग

यहां उन स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिनमें सितंबर तिमाही में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी बढ़ी है।

स्टॉक्स   पोर्टफोलियो में कितने शेयर सितंबर तिमाही में कितनी हिस्सेदारी बदलाव  मौजूदा भाव
Man Industries 22,77,029 3.0% 1.0% ₹407.35
Vasa Denticity 6,09,000 4.0% 0.3% ₹603.00

Ashish Kacholia Portfolio: इन शेयरों में कम हुई होल्डिंग

यहां उन स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिनमें सितंबर तिमाही में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी हल्की हुई है।

स्टॉक्स  पोर्टफोलियो में कितने शेयर  सितंबर तिमाही में कितनी हिस्सेदारी बदलाव  मौजूदा भाव
Fineotex Chemical 30,00,568 2.6% (-)0.1%  ₹245.75
Sanjivani Paranteral 3,70,000 3.0% (-)0.1% ₹208.05
Xpro   9,18,550 3.9% (-)0.2% ₹1102.10
Brand Concepts 1,79,838 1.5% (-)0.2% ₹338.40
Dhabriya Polywood 6,26,347 5.8% (-)0.9% ₹384.10

Ashish Kacholia Portfolio: 1% से कम होल्डिंग वाले स्टॉक्स

यहां उन स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है, जिसमें आशीष कचोलिया ने या तो पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या होल्डिंग 1% से कम कर दी है।

स्टॉक्स जून तिमाही में कितनी थी हिस्सेदारी  मौजूदा भाव
Jyoti Structures 1.4% ₹13.88
Universal Autofoundry 2.4% ₹65.12
Acutaas Chemicals 1.2% ₹1786.90
Awfis Space Solutions ₹618.00 1.6%

(मौजूदा भाव 21 अक्टूबर का क्लोजिंग प्राइस। इसके अलावा वी-मार्क और प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स के भाव एनएसई से लिए गए हैं जबकि बाकी स्टॉक्स के भाव बीएसई से)

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: तीन स्टॉक्स पर बढ़ाया दांव, आपके पास है कोई?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।