Market trend : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 11 दिसंबर को सुस्त शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्टी की निफ्टी की सुस्ती कुछ ऐसे ही सिगनल दे रही है। गिफ्ट-निफ्टी फिलहाल 24,678.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। उधर कल यानी 10 दिसंबर को भारी उठापटक वाले बाजार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक बढ़कर 81,510.05 पर और निफ्टी 8.95 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 24,610.05 पर बंद हुआ था।