Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market trend : GIFT निफ्टी में आज तेजी देखने को मिल रही। ये दिन की सकारात्मक शुरुआत के संकेत हैं। निफ्टी फ्यूचर्स 23,794 के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 33 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 23,805 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : पिछले महीने अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों में मामूली बढ़त के आंकड़े आने के बाद सोमवार को डॉलर सपाट रहा जिससे अगले वर्ष अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की गति के बारे में चिंताएं कुछ कम हुईं हैं

Stock Market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 23 दिसंबर को मजबूत शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट-निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले बढ़त के साथ 23,794 के आसपास कारोबार करते हुए अच्छे संकेत दे रहा था। वहीं, पिछले हफ्ते भारत के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने दो साल से अधिक समय में अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की। ग्लोबल बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इनमें 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट को भारी नुकसान पहुंचा।

पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 20 दिसंबर को 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 78,000 अंक के करीब बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 23,600 से नीचे गिर गया। यह जून 2022 के बाद से इनकी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट थी।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


सेकेंड हैंड EV पर लगेगा अब 18% GST

सभी सेकेंड हैंड EV गाड़ियों पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18% करने का फैसला लिया गया है। होटल को 18% की बजाय बैगर Input Tax Credit के 5% GST चुकाने की छूट मिली है। GST काउंसिल ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

हेल्थ इंश्योरेंस पर GST कटौती पर फैसला टला

हेल्थ इंश्योरेंस और फूड एग्रीगेटर पर GST घटाने का फैसला टल गया है। टोबैको समेत कई प्रोडक्ट पर GST बढ़ाने पर भी चर्चा नहीं हुई है। इन मुद्दों पर बैठाई गई कमेटी ने अभी अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

स्टील कंपनियों को राहत की तैयारी

घरेलू स्टील कंपनियों को राहत देने की तैयारी है। DGTR ने स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के लिए जांच शुरू की है। Indian Steel Association ने सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की मांग की थी।

सेंसेक्स में जोमैटो की एंट्री, JSW स्टील बाहर

जोमैटो आज से सेंसेक्स में शामिल होगा, वही, JSW स्टील सेंसेक्स से बाहर हो गया है। जबकि, M&M, इन्फोसिस, ITC और सन फार्मा का सेंसेक्स में वेटेज घटा है। साथ ही भारती हेक्सकॉम और गो डिजिट की FTSE में एंट्री हुई है।

वायदा से बाहर होंगे 16 शेयर

बाटा, PVR, GNFC, UBL, IPCA LAB समेत 16 शेयर वायदा से बाहर होंगे। इस पर NSE ने सर्कुलर जारी किया है। ये फैसला मार्च एक्सपायरी से लागू होगा।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी में आज तेजी देखने को मिल रही। ये दिन की सकारात्मक शुरुआत के संकेत हैं। निफ्टी फ्यूचर्स 23,794 के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 33 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 23,805 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजार हरे-भरे

एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। निक्केई में 0.88 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 0.60 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। हैंगसैंग में 0.44 की तेजी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार 2.54 फीसदी ऊपर है। कोस्पी भी 1.60 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। शांघाई कम्पोजिट 0.36 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

अमेरिकी बाजार सपाट

अमेरिकी शेयरों में शुक्रवार को दो सुस्त सत्रों के बाद कारोबारी सप्ताह के अंत में तेजी आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 498.82 अंक या 1.18% बढ़कर 42,841.06 पर पहुंच गया,एसएंडपी 500 63.82 अंक या 1.09% बढ़कर 5,930.90 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 199.83 अंक या 1.03% बढ़कर 19,572.60 पर पहुंच गया।

US बॉन्ड यील्ड में बढ़त

शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिका की 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 13 बेसिस प्वाइंट बढ़ कर 4.54 फीसदी पर आ गई, जबकि 2-ईयर ट्रेजरी 5 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.31 फीसदी पर आ गई।

डॉलर इंडेक्स

पिछले महीने अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों में मामूली बढ़त के आंकड़े आने के बाद सोमवार को डॉलर सपाट रहा जिससे अगले वर्ष अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की गति के बारे में कुछ चिंताएं कम हुईं हैं। जबकि येन 156 प्रति डॉलर के आसपास टिका रहा, जिससे हस्तक्षेप की संभावना बढ़ गई हैं। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 107.80 के स्तर पर दिख रहा है।

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 20 दिसंबर को 3,597 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,374.37 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।