Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Setup : GIFT निफ्टी दिन की सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। सेमीकंडक्टर स्टॉक में तेजी और एक रिपोर्ट के कारण सोमवार को S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इस रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि आने वाला ट्रम्प प्रशासन अपेक्षा से कम आक्रामक टैरिफ रुख अपना सकता है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 8:52 AM
Story continues below Advertisement
Market Today: विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6 जनवरी को 2,575 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची

Market Cues : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 7 जनवरी को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। भारतीय इक्विटी बाजारों में सप्ताह की शुरुआत में भारी उथल-पुथल देखने को मिली है। 6 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्सों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जुड़ी आशंकाओं ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर डाला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 77,964.99 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ था।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी में तेजी देखी जा रही है, जो दिन की सकारात्मक शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 23,769 पर कारोबार कर रहा था। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 65 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 23,799.50 के स्तर पर दिख रहा है।


एशियाई बाजार

टेक्नोलॉजी कंपनियों की मदद से वॉल स्ट्रीट में दूसरे दिन भी तेजी आने से एशियाई शेयरों में भी तेजी आई है। फिलहाल निक्केई में 2.38 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं,स्ट्रेट टाइम्स 0.16 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। हालांकि हैंगसेंग में 1.83 फीसदी की कमजोरी है। ताइवान का बाजार 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी में 0.61 फीसदी की तेजी है। जबकि शांघाई कम्पोजिट में 0.46 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

अमेरिकी बाजार

सेमीकंडक्टर स्टॉक में तेजी और एक रिपोर्ट के कारण सोमवार को S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इस रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि आने वाला ट्रम्प प्रशासन अपेक्षा से कम आक्रामक टैरिफ रुख अपना सकता है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 25.57 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 42,706.56 पर आ गया, एसएंडपी 500 32.91 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 5,975.38 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 243.30 अंक या 1.24 फीसदी बढ़कर 19,864.98 पर पहुंच गया।

Trading strategy: निफ्टी के 200-डे ईएमए से नीचे बने रहने पर 23263 तक की गिरावट मुमकिन, ओपनिंग बेल पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर

यूएस बॉन्ड यील्ड

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका का 10-ईयर ट्रेजरी 13 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 4.62 फीसदी पर तथा 2-ईयर ट्रेजरी 5 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 4.27 फीसदी पर आ गया।

डॉलर इंडेक्स

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर अपनी समकक्ष मुद्राओं की तुलना में एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 108.33 के स्तर पर दिख रहा है।

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6 जनवरी को 2,575 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 5,749 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।