Market Cues : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 7 जनवरी को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। भारतीय इक्विटी बाजारों में सप्ताह की शुरुआत में भारी उथल-पुथल देखने को मिली है। 6 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्सों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जुड़ी आशंकाओं ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर डाला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 77,964.99 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ था।
