Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

GIFT निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है। ब्रॉडर मार्केट में आज दिन की धीमी शुरुआत हुई है। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन दिन के निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को उम्मीद के मुताबिक स्थिर रखने और फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा निवेशकों के लिए राहत भरी टिप्पणियां करने के कारण नीचे से रिकवरी आई

अपडेटेड Jan 30, 2025 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
डॉलर इंडेक्स 107.85 के स्तर पर दिख रहा है। यूएस फेड की तरफ से दरों में कटौती न किए जाने से डॉलर को सपोर्ट मिला है

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 30 जनवरी को सपाट नोट पर खुले हैं। गिफ्ट-निफ्टी सुस्त चाल के साथ 23,146 के आसपास कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने 29 जनवरी को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रखी और निफ्टी 23,150 से ऊपर चढ़ गया। कल FMCG को छोड़कर सभी सेक्टरों और ब्रॉडर इंडेक्सों में खरीदारी देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दरों पर निर्णय से पहले मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर कल तेजी आई थी।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

फेड ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया, फेड पर भड़के ट्रंप


यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि महंगाई दर 2 फीसदी पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रंप सरकार की नीतियों पर नजर है। फिलहाल,फेड वेट एंड वॉच मोड में है। उधर ट्रंप ने कहा है कि पॉवेल और फेड महंगाई से निपटने में नाकाम रहे हैं।

भारतीय बाजारों के लिए मिले जुले संकेत

ब्याज दरें नहीं घटने से US मार्केट निराश रहा। कल अमेरिकी बाजार 0.50 फीसदी तक फिसले थे। हालांकि सुबह डाओ फ्यूचर्स में मजबूती देखने को मिल रही थी। वहीं मंथली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी बिल्कुल फ्लैट दिख रहा है। FIIs ने लगातार पांचवे दिन इंडेक्स में शॉर्ट्स कवर किए हैं। निक्केई को छोड़ ज्यादातार एशियाई बाजार आज बंद हैं।

बजाज फाइनेंस के अनुमान से अच्छे नतीजे

बजाज फाइनेंस के नतीजे तीसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 18 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। ब्याज से होने वाली कमाई भी 22.50 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए मुनाफे में 22 से 23 फीसदी और AUM में 25 फीसदी ग्रोथ का गाइडेंस दिया है।

टाटा मोटर्स के नतीजे अनुमान से कमजोर

तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 22 फीसदी घटा है। JLR के रेवेन्यू फ्लैट रहे हैं। मार्जिन पर भी दबाव दिखा है। हालांकि मैनेजमेंट ने FY25 में JLR के मुनाफे के गाइडेंस हासिल करने का भरोसा दिया है।

Trade setup for today : 23400 के ऊपर जाने पर ही नए सिरे से आएगी तेजी, तब तक जारी रहेगा कंसोलीडेशन

घाटे से मुनाफे में आई वोल्टास, 7% बढ़ा SRF का मुनाफा

तीसरी तिमाही में वोल्टास घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी के रेवेन्यू में 18 फीसदी की बढ़त हुई है। मार्जिन में भी तेजी उछाल दिखा है। वहीं SRF का प्रॉफिट 7 फीसदी बढ़ा है। रेवेन्यू में भी 14 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। लेकिन मार्जिन पर हल्का दबाव दिखा है।

निफ्टी की 6 कंपनियों के नतीजे आज, 28% बढ़ सकता है L&T का मुनाफा

नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। L&T, टाटा कंज्यूमर, BEL समेत निफ्टी की 6 कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी। L&T का मुनाफा 28% बढ़ सकता है। कंपनी के मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। वहीं डाबर और बायोकॉन समेत वायदा की 15 कंपनियों के रिजल्ट का इंतजार रहेगा।

US बॉन्ड यील्ड

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 18 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.53 फीसदी पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी 2-ईयर ट्रेजरी 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.21 फीसदी पर पहुंच गया।

डॉलर इंडेक्स

डॉलर इंडेक्स 107.85 के स्तर पर दिख रहा है। यूएस फेड की तरफ से दरों में कटौती न किए जाने से डॉलर को सपोर्ट मिला है।

फंड फ्लो एक्शन

29 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार 19 वें सत्र के लिए नेट सेलर बने रहे। उन्होंने 2,586 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,792.71 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।