Trade setup for today : 23400 के ऊपर जाने पर ही नए सिरे से आएगी तेजी, तब तक जारी रहेगा कंसोलीडेशन
Trade setup for today : इस लोअर टॉप-लोअर बॉटम फॉर्मेशन को नकारने के लिए निफ्टी 50 को 23,350-23,400 रेंज को पार करने और उससे ऊपर बने रहने की जरूरत है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 23,600-23,700 पर अगला रेजिस्टेंस (200-डे और 50-डे ईएमए) होगा। हालांकि,जब तक निफ्टी 23,400 से नीचे रहता है,तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 29 जनवरी को बढ़कर 1.06 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.95 के स्तर पर था
Market Trade setup: 30 जनवरी को होने वाली जनवरी सीरीज डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी से एक दिन पहले 29 जनवरी को निफ्टी 50 में 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ बाजार में मजबूती आई। निफ्टी 23,000 अंक से ऊपर चढ़ गया और 10-डे ईएमए (23,134) से ऊपर बंद हुआ। लेकिन लोअर टॉप -लोअर बॉटम के गठन की निरंतरता के कारण रुझान अभी भी मंदड़ियों के पक्ष में है। इस लोअर टॉप-लोअर बॉटम फॉर्मेशन को नकारने के लिए निफ्टी 50 को 23,350-23,400 रेंज को पार करने और उससे ऊपर बने रहने की जरूरत है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 23,600-23,700 पर अगला रेजिस्टेंस (200-डे और 50-डे ईएमए) होगा। हालांकि,जब तक निफ्टी 23,400 से नीचे रहता है,तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000-22,900 के जोन में सपोर्ट है
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,029, 22,980 और 22,901
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 23,187, 23,235 और 23,314
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 49,205, 49,288, और 49,422
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 48,938, 48,856, और 48,722
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 49,412, 50,381
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,875, 46,078
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 1.26 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
23,000 की स्ट्राइक पर 1.19 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 51,000 की स्ट्राइक पर 26.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
47,000 की स्ट्राइक पर 19.71 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
वोलैटिलिटी इंडेक्स,इंडिया VIX आगे बढ़कर लगभग छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। ये कल 2.45 प्रतिशत बढ़कर 18.64 (6 अगस्त, 2024 के बाद से उच्चतम बंद स्तर) पर पहुंच गया। इसके ऊंचे स्तरों ने बजट से पहले तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत मिल रहा है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 29 जनवरी को बढ़कर 1.06 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.95 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।