Stock Market Highlights:जनवरी सीरीज एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन दिने के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी आई  और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहें। रियल्टी, PSE, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। Bharat Electronics, Hero MotoCorp, Bharti Airtel, Cipla, Power Grid Corp निफ्टी का टॉप गेनर है