बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today - शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में स्थिरता देखने को मिल रही है। जबकि पिछले सत्र में इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई थी। कल की यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए टैरिफ के ऐलान के कारण आई है जिससे आर्थिक विकास को नुकसान पहुंचने की आशंका थी
Stock Market : Zee Entertainment के पब्लिक शेयर होल्डर्स ने प्रोमोटर्स के वांरट इश्यू को खारिज कर दिया है। 40 फीसदी से ज्यादा शेयरहोल्डर्स ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की है
Market overview : बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे और कल 10 जुलाई को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 25400 से नीचे बंद हुआ। निवेशक टीसीएस के वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के टैरिफ नीति को लेकर चिंतित नजर आए। भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 11 जुलाई को कमजोर शुरुआत होने की संभावना है, क्योंकि आज सुबह कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी 25,278 के आसपास सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
अमेरिकी बाज़ार
S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 192.34 अंक या 0.43% बढ़कर 44,650.64 पर पहुंच गया,जो दिसंबर की शुरुआत में देखने को मिले रिकॉर्ड स्तर से 1 फीसदी से भी कम है। S&P 500 इंडेक्स 17.20 अंक या 0.27% बढ़कर 6,280.46 पर और नैस्डैक कंपोजिट 19.33 अंक या 0.09% बढ़कर 20,630.67 पर पहुंच गया।
गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे बड़े गैपडाउन ओपनिंग के संकेत
गिफ्ट निफ्टी बड़े गैपडाउन के संकेत दे रहा है। TCS के कमजोर नतीजों के बाद इंफोसिस, विप्रो को ADR में भारी गिरावट देखने को मिली है। ये 5 फीसदी तक टूटे हैं। ट्रंप के कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ और F&O में FIIs की बड़ी बिकवाली से सेंटिमेंट और बिगड़े है। गिफ्ट निफ्टी 150 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स 200 प्वाइंट से ज्यादा गिरा है। हलांकि एशिया मिला-जुला है। वहीं, कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
मांग गिरने के डर से $69 के नीचे आया ब्रेंट, 13 सालों की ऊंचाई पर चांदी
ट्रंप टैरिफ से कमोडिटी बाजार में हलचल बढ़ी है। मांग गिरने की आशंका से ब्रेंट 2 फीसदी गिरकर 69 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। इधर डॉलर में कमजोरी से चांदी इंटरनेशनल मार्केट में 14 सालों की ऊंचाई के करीब पहुंच गया है, तो कॉपर में रिकॉर्ड स्तरों के करीब कारोबार हो रहा है।
TCS : Q1 CC रेवेन्यू में 3.3% की गिरावट, Tata Elxsi का Q1 मुनाफा 21% घटा
TCS के अनुमान से कमजोर नतीजे भी बाजार पर दबाव बढ़ा सकते हैं। कंपनी के भारतीय कारोबार का प्रदर्शन कमजोर रहा है। तिमाही आधार पर CC रेवेन्यू में 3.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही है। नए डील्स में स्थिरता देखने को मिली है। TCS के नतीजों के बाद इंफोसिस और विप्रो के ADR में 3 से 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। उधर Tata Elxsi के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। तिमाही आधार पर इसका मुनाफा 21 फीसदी घटा है।
ग्लेनमार्क- ABBVIE के बीच $70 Cr की बड़ी डील, कैंसर की दवा के लिए हुआ करार
ग्लेनमार्क ने अमेरिकी दवा कंपनी ABB-VIE के साथ 70 करोड़ डॉलर का लाइसेंसिंग करार किया है। कैंसर की दवा के डेवलपमेंट और बिक्री के लिए यह समझौता हुआ है। भारत और एमर्जिंग बाजारों के लिए ग्लेनमार्क के पास ही लाइसेंस रहेंगे।
रोहित जावा का HUL के CEO पद से इस्तीफा, प्रिया नायर बनेंगी HUL CEO और MD
HINDUSTAN UNILEVER ने प्रिया नायर को CEO और MD बनाया है। रोहित जावा ने कंपनी के CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रिया नायर देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर स्टेपल कंपनी की कमान संभालने वाली पहली महिला होंगी।
ZEEL शेयर होल्डर्स का प्रोमोटर्स को झटका, वारंट इश्यू प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग
Zee Entertainment के पब्लिक शेयर होल्डर्स ने प्रोमोटर्स के वांरट इश्यू को खारिज कर दिया है। 40 फीसदी से ज्यादा शेयरहोल्डर्स ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 112 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.55 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.02 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.08 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10 जुलाई को 221 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी उसी दिन 591 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।