Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दूसरे दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 3,548 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 12 वें दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 5,239 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : आज एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ये 95 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 25,179 के स्तर पर नजर आ रहा है

Market overview : गिफ्ट-निफ्टी से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज हल्की बढ़त के साथ खुले हैं। भारतीय इक्विटी इंडेक्स कल शुरुआती बढ़त बरकरार रखने में असफल रहने के बाद सपाट बंद हुए थे। निफ्टी चौतरफा बिकवाली के कारण 25,100 से नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 13.53 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,186.81 पर और निफ्टी 29.80 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,060.90 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत गिरा था, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

इंफोसिस, DRL,टाटा कंज्यूमर के नतीजे आज, वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार


नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। आज निफ्टी की 3 कंपनियों इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डीज और टाटा कंज्यूमर के नतीजे आएंगे। पहली तिमाही में इंफोसिस की CC आय ग्रोथ 1-1.5 फीसदी के बीच रह सकती है। साथ ही कोफोर्ज, परसिस्टेंट और OFFS समेत वायदा की 5 कंपनियों के रिजल्ट का भी इंतजार रहेगा।

घाटे से मुनाफे में आई पेटीएम

पहली तिमाही में पेटीएम ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं। करीब 840 करोड़ के घाटे के मुकाबले कंपनी को 122 करोड़ का मुनाफा हुआ है। रेवेन्यू भी 28 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का EBITDA भी 71 करोड़ पर पॉजिटिव हो गया है।

डिक्सन टेक का मुनाफा हुआ डबल, KEI इंडस्ट्रीज के अच्छे नतीजे

पहली तिमाही में डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। 280 करोड़ रुपए पर रहने के साथ मुनाफा दोगुना हो गया है। आय और EBITDA में 95% की ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहे हैं। वहीं KEI इंडस्ट्रीज के रिजल्ट अनुमान से कहीं बेहतर रहे हैं। रेवेन्यू 25 फीसदी तो प्रॉफिट 30 फीसदी उछला है। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव रहा है।

MCX पर सोना फिर 1 लाख पार,चांदी 14 सालों की ऊंचाई पर

ट्रंप टैरिफ की 1 अगस्त डेडलाइन से पहले कमोडिटी में जोरदार तेजी है। कल MCX पर सोना एक लाख रुपए के पार निकल गया । वहीं चांदी इंटरनेशल मार्केट में 14 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है। कॉपर भी रिकॉर्ड हाई पर है। स्टील समेत दूसरे बेस मेटल्स में भी तेजी है।

भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव

भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव हैं। गिफ्ट निफ्टी में 95 प्वाइंट की बढ़त दिख रही है। ग्लोबल संकेत भी बेहतर हैं। US ट्रेड डील के बाद जापान के बाजार में करीब 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। US FUTURES भी हरे निशान में है। हालांकि कल FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली थी।

US-जापान के बीच ट्रेड डील फाइनल, आज UK दौरे पर जाएंगे PM मोदी

US और जापान के बीच ट्रेड डील फाइनल हो गई है। अब जापान 15 फीसदी टैरिफ देगा। कार, ट्रक के साथ-साथ चावल और कुछ एग्री प्रोडक्ट के लिए भी अपने बाजार खोलेगा। जापान ने US में $550 बिलियन निवेश का भी वादा किया है। इधर आज पीएम मोदी ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगा। इस दौरान दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर कल हस्ताक्षर हो सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ये 95 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 25,179 के स्तर पर नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार

जनरल मोटर्स में भारी गिरावट और टेस्ला में बढ़त के बाद, मंगलवार को एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की। एसएंडपी 500 0.06% चढ़कर 6,309.62 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.39% गिरकर 20,892.69 अंक पर बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.40% बढ़कर 44,502.44 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ये 95 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 25,179 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई करीब 3.26 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी की मजबूती दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 1.10 फीसदी बढ़ कर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग भी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। कोस्पी में 0.10 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 3,604.47 के स्तर पर दिख रहा है।

Trade setup for today : 25250-25350 के ऊपर जाने पर निफ्टी में 25550 का स्तर मुमकिन, 25000 पर सपोर्ट

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दूसरे दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 22 जुलाई को 3,548 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 12 वें दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 5,239 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।