Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : बुधवार को फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर आने वाले फैसले से पहले सोने में मामूली बढ़त देखने को मिल रही। आज फेड के अधिकारी मौद्रिक नीति के आगे के रुख पर महत्वपूर्ण संकेत देने वाले हैं

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं,निक्केई करीब 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है

Market trend : भारतीय बाजार में शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त देखने को मिली है। फिलहाल निफ्टी 26.80 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 24,837.80 के स्तर पर दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांकों में तीन दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया और वे बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी दिग्गज शेयरों और सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के कारण 24,800 के ऊपर बंद हुआ।

सुस्त शुरुआत के बाद निफ्टी कल कुछ देर के लिए 24,600 के नीचे फिसल गया। लेकिन बीच-बीच में हुई खरीदारी ने नुकसान की भरपाई की और अंत में इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर के पास बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 446.93 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 81,337.95 पर और निफ्टी 140.20 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 24,821.10 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स एक प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी में आज गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल ये इंडेक्स 17 अंक यानी 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,822 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

Nifty Strategy for Today: 24861-24932 के ऊपर निफ्टी का ट्रेड रेंज बढ़ेगा, जानें बैंक निफ्टी के लिए आज कौन से लेवल हैं अहम

अमेरिकी बाजार

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार में गिरावट देखने को मिली। कमजोर नतीजों के बाद एसएंडपी 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे गिर गए। निवेशकों की नजर फ़ेडरल रिज़र्व के फैसले पर लगी हुई है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 204.57 अंक या 0.46 फीसदी गिरकर 44,632.99 पर, एसएंडपी 500 18.91 अंक या 0.30 फीसदी गिरकर 6,370.86 पर और नैस्डैक कंपोजिट 80.29 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 21,098.29 पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं,निक्केई करीब 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि ताइवान का बाजार 87 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है। हालांकि, कोस्पी में 0.99 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। जबकि,शांघाई कंपोजिट में 0.52 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 29 जुलाई को 4636 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 6,146 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत

भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 13 के करीब पहुंच गया है। कच्चे तेल का भाव 73 डॉलर के करीब है। एशिया मिलाजुला है। कल अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली दिखी थी।

भारत पर 20 से 25% तक टैरिफ संभव: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने भारत को अच्छा दोस्त बताया है।

अनुमान के करीब L&T के नतीजे

पहली तिमाही में L&T के नतीजे अनुमान के आसपास रहे हैं। कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी तो मुनाफा 30 फीसदी बढ़ा है। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव दिखा है। कंपनी की ऑर्डरबुक 25 फीसदी बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपए के पार चली गई है।

Q1 में NTPC के कमजोर नतीजे

NTPC ने पहली तिमाही में कमजोर नतीजे पेश किए हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा है। लेकिन रेवेन्यू में 4 फीसदी की गिरावट आई है। EBITDA और मार्जिन पर भी दबाव दिखा है।

आज टाटा स्टील और पावर ग्रिड के नतीजे, टाटा स्टील का मुनाफा 85% बढ़ने का अनुमान

निफ्टी में आज टाटा स्टील और पावर ग्रिड के नतीजे आएंगे। टाटा स्टील का मुनाफा दोगुना होने की उम्मीद है। मार्जिन में भी सुधार संभव है। इधर आज वायदा में IGL, PNB और इंडिगो समेत 10 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

आज खुला NSDL का IPO

आज NSDL यानी NATIONAL SECURITIES DEPOSITORY का IPO खुला है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 760 से 800 रुपए के बीच है। इश्यू से 4011 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। IPO में एंकर निवेशकों ने करीब 1200 करोड़ रुपए लगाए हैं।

डिफेंस में आत्मनिर्भर बन रहे हैं: PM

लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि डिफेंस में भारत का आत्मनिर्भर होना विश्व शांति के लिए जरूरी है। मेड इन इंडिया हथियारों ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई है। प्राइवेट सेक्टर के लिए डिफेंस के दरवाजे खोले गए हैं। दुनिया के 100 देशों तक भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट हो रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।