Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today - विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पांच दिन की खरीदारी का सिलसिला तोड़ दिया और 30 मई को उन्होंने 6,449.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने नौवें दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और इस दिन 91.095 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
Stock Market : एसएंडपी 500 ने शुक्रवार को साप्ताहिक बढ़त के साथ क्लोजिंग की थी। यह बेंचमार्क इंडेक्स मई में लगभग 6.2 फीसदी बढ़ा है। जबकि नैस्डैक पिछले 1 महीने में 9.6 फीसदी बढ़ा है
Market overview : भारतीय बाजारों में शुरुआती कारोबारी सत्र में कमजोरी देखने के मिल रही है। फिलहाल निफ्टी 169.80 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 24580 के आसपास कारोबार कर रहा है। 30 मई को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने जून डेरिवेटिव सीरीज की धीमी शुरुआत की थी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के मजबूत निवेश और घरेलू ग्रोथ की अच्छी संभावनाओं के बावजूज जीडीपी डेटा आने के पहले बाजार में सतर्कता का रुख देखने को मिला था। अमेरिकी फेडरल अपील कोर्ट द्वारा निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए विदेशी आयात पर भारी टैरिफ को बहाल करने के बाद भी निवेशकों की भावना पर निगेटिव असर पड़ा था। कारोबारी सत्र के अंक में सेंसेक्स 182.01 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 81,451.01 पर और निफ्टी 82.90 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 24,750.70 पर बंद हुआ था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT Nifty कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 9.50 के आसपास गिफ्ट निफ्टी 171.50 अंक यानी 0.69 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,666.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 179 अंक यानी 0.69 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं,निक्केई करीब 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 37,448.28 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.49 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि ताइवान का बाजार 1.75 फीसदी गिरकर 20,972.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग में 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.33 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
एसएंडपी 500 शुक्रवार के वोलेटाइल सत्र में सपाट रहा। लेकिन इस बेंचमार्क इंडेक्स ने नवंबर 2023 के बाद की अपनी सबसे बड़ी मासिक बढ़त दर्ज की। नैस्डैक ने भी नवंबर 2023 के बाद की अपनी सबसे बड़ी मासिक प्रतिशत बढ़त दर्ज की। शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 54.34 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 42,270.07 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 0.48 अंक या 0.01 फीसकी की गिरावट के साथ 5,911.69 पर और नैस्डैक कंपोजिट 62.11 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 19,113.77 पर बंद हुआ।
एसएंडपी 500 ने शुक्रवार को साप्ताहिक बढ़त के साथ क्लोजिंग की थी। यह बेंचमार्क इंडेक्स मई में लगभग 6.2 फीसदी बढ़ा है। जबकि नैस्डैक पिछले 1 महीने में 9.6 फीसदी बढ़ा है।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पांच दिन की खरीदारी का सिलसिला तोड़ दिया और 30 मई को उन्होंने 6,449.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने नौवें दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और इस दिन 91.095 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत
भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो दूसरे सत्र में भी 20 फीसदी से नीचे रहा है। गिफ्ट निफ्टी लाल निशान में है। एशिया में भी नरमी है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले रहे थे।
US में स्टील, एल्युमीनियम पर 50% टैरिफ
आज स्टील और एल्युमीनियम कंपनियों पर बाजार की नजर होगी। अमेरिका ने बाहर से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। नए टैरिफ 4 जून से लागू होंगे।
अनुमान से बेहतर रहे मई ऑटो बिक्री
मई के ऑटो बिक्री आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं। M&M और TVS मोटर की बिक्री में 17 फीसदी का उछाल दिखा है। आयशर मोटर्स ने 26 फीसदी ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। हालांकि टाटा मोटर्स की बिक्री में 8.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
चौथी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे अच्छे रहे हैं। रेवेन्यू 13 फीसदी तो मुनाफा 59 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा है। वहीं नायिका का प्रॉफिट करीब तीन गुना हुआ है। मार्जिन में भी बढ़त दिखी है।
GDP ग्रोथ की रफ्तार बरकरार
इकोनॉमी के ग्रोथ की रफ्तार अनुमान से बेहतर रही है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.2 फीसदी से बढ़कर 7.4 फीसदी है है। FY25 में भी इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रही है। वित्त मंत्री ने कहा है कि पिछले 4 सालों से ग्रोथ की रफ्तार बरकरार रही है।